ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 36वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 49.3 ओवरों में 286 रन बनाने में कामयाब हुई है। मैच के दौरान मार्नस लाबुशेन का बल्ला जमकर चला। उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों का सामना किया। इस बीच 85.54 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके निकले।
ग्रीन और स्मिथ ने भी जमाया रंग:
मैच के दौरान कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ का बल्ला भी जमकर चला। ग्रीन ने जहां छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद में पांच चौके की मदद से 47 रन की पारी खेली। वहीं अनुभवी बल्लेबाज स्मिथ ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद में तीन चौके की मदद से 44 रन का योगदान दिया। हालांकि, यह दोनों बल्लेबाज अर्धशतक लगाने से चूक गए।
यह भी पढ़ें- शतकों के रिकॉर्ड को छोड़िए, सचिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कोहली के निशाने पर, उसके बाद तो बस विराट की होगी चर्चा
वॉर्नर, हेड और जोश इंग्लिस का बल्ला रहा खामोश:
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड और जोश इंग्लिस का बल्ला आज खामोश रहा। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए जहां वॉर्नर 16 गेंद में 15 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं हेड ने 10 गेंद में 11 और इंग्लिस ने छह गेंद में महज तीन रन का योगदान दिया।
क्रिस वोक्स ने चटकाए तीन विकेट:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज क्रिस वोक्स रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में कुल 9.3 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 54 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। उनके अलावा आदिल रशिद और मार्क वुड ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की, जबकि डेविड विली और लियाम लिविंगस्टोन क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।