AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का 29वां शतक ठोककर कमाल कर दिया है। इस शतक के साथ ही स्मिथ ने महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमेन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सर डॉन ब्रेडमेन ने भी टेस्ट में 29 शतक जमाए हैं।
Love that sound off the bat! #AUSvWI pic.twitter.com/SQ0wNm0B1K
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) December 1, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 598 रन पर पारी घोषित की
स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 311 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच की फर्स्ट इनिंग में 4 विकेट पर 598 रन कर पारी की घोषित कर दी। स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 251 रन जोड़े। लाबुशेन ने 350 गेंदों पर 204 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि स्मिथ नाबाद रहे।
Another day, another landmark!
Steven Smith brings up his FOURTH Test double-💯, getting there in 311 deliveries 👏 #AUSvWI
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 1, 2022
टेस्ट में स्मिथ का 239 रन उनका बेस्ट स्कोर है
अगर स्टीव स्मिथ के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 87 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 154 पारियों में 60 की औसत से 8161 रन हैं। उन्होंने 36 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। टेस्ट में स्मिथ का 239 रन उनका बेस्ट स्कोर है। खास बात ये है कि वह वनडे में भी 12 शतक जड़ चुके हैं।
Steve Smith 🤝 Sir Donald Bradman pic.twitter.com/ePkyvZDJyZ
— 7Cricket (@7Cricket) December 1, 2022
He's found his hands. He's back among the runs.
Steven Smith finishes unbeaten on 200* 👏 #AUSvWI
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 1, 2022
स्मिथ ने रोहित की बराबरी भी की
वेस्टइंडीज के खिलाफ 29वें शतक के साथ अब स्मिथ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41शतक हो गए हैं। इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के हैं। कोहली ने ओवर ऑल 71 शतक लगाए हैं।
और पढ़िए – PAK vs ENG: इंग्लैंड की रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद सकलैन मुश्ताक ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान
Love that sound off the bat! #AUSvWI pic.twitter.com/SQ0wNm0B1K
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 1, 2022
स्मिथ टॉप-5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी में हुए शामिल
वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में टॉप-5 में शामिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सबसे ज्यादा 41 सेंचुरी लगाई हैं, जबकि स्टीव वॉ ने 32, मैथ्यू हेडन ने 30 और स्मिथ और ब्रेडमैन ने 29-29 शतक लगाए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By