---विज्ञापन---

AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

AUS vs WI: 30 नवंबर 2022 से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का शुभारंभ होने जा रहा है। इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से तैयार है। टीम के कप्तान पेट कमिंस ने मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 29, 2022 12:59
Share :
AUS vs SA 2nd Test
AUS vs SA 2nd Test

AUS vs WI: 30 नवंबर 2022 से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का शुभारंभ होने जा रहा है। इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से तैयार है। टीम के कप्तान पेट कमिंस ने मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम ने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं और पुराने खिलाड़ियों को ही मौका दिया है।

जॉश हेजलवुड की हुई वापसी

पैट कमिंस ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे हालिया टेस्ट मैच में शामिल होने वाली टीम में एक बदलाव की पुष्टि की है। जुलाई में गाले में श्रीलंका के हाथों ऑस्ट्रेलिया की निराशाजनक हार के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लाइन अप में वापस आ गए हैं, जबकि स्पिनर मिचेल स्वेप्सन को बाहर कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा करेंगे ओपनिंग

ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी स्कवॉड के मुताबिक इस टेस्ट मैच में टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ओपनिंग करेंगे। वहीं वॉर्नर के साथ उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने वाले हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने लंबे समय से अपना ओपनिंग पेयर चेंज नहीं किया है। ये दोनों ही खिलाड़ी टीम को मजबूत स्टॉर्ट देने के काबिल हैं। जबकि बाएं हाथ के मार्कस हैरिस इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापस बुलाए गए हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। ये दो मैचों की टेस्ट सीरीज कंगारू टीम के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए अहम है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (c), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज का स्कवॉड

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), नकरमाह बोनर, शमराह ब्रूक्स, तगेनारिन चंद्रपॉल, रोस्टन चेस, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमार रोच, जेडन सील्स, और डेवोन थॉमस

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Nov 29, 2022 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें