AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए हैं। पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 26 रनों का योगदान दिया था। दूसरी पारी में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया।
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट स्कोरकार्ड
अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका पहली पारी में 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। साउथ अफ्रीका के लिए Marco Jansen ने सबसे बड़ी 59 रनों की पारी खेली थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे।
A feather down the leg side. South Africa's captain gone for a duck! #AUSvSA pic.twitter.com/V2qyToj2vs
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2022
ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर ने ठोका दूसरा शतक
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाए हैं। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक जड़ा, वह 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 111 रनों की पारी खेली।
लाइव स्कोर कार्ड
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। टीम को शुरुआत में ही एक झटका लग गया है। कप्तान डीन एल्गर 0 पर आउट हो गए हैं। 7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 15 रन बना लिए हैं।
Stumps on Day 3: Dean Elgar, the captain of South Africa suffered yet another setback as Australia maintained its upper hand in this match.#Australia #Cricket #CameronGreen #DeanElgar #AusvsSa #Southafrica #BoxingDayTest pic.twitter.com/DRpn6yWK7F
— BetBarter (@BetBarteronline) December 28, 2022
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11
डीन एल्गर (कप्तान), सारेल एरवी, थूनिस डी ब्रुइन, तेंबा बावुमा, खाया जोंडो, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्टजे, लुंगी एनगिडी