Asia Cup: टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप की तैयारियों में जुटी है। प्रैक्टिस सेशन में सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। वहीं कोच राहुल द्रविड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बहुत से सवालों के जवाब भी मिलते नजर आ रहे हैं, जिसमें चार नंबर पर बल्लेबाजी की बात भी क्लीयर होती दिख रही है। क्योंकि टीम इंडिया का एक धाकड़ बल्लेबाज पूरी तरह से फिट हो गया है।
श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट: राहुल द्रविड़
दरअसल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। जिसमें से केएल राहुल तो शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे। लेकिन कोच राहुल द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर को पूरी तरह से फिट बताया है। उनका कहना है ‘श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं, वह सभी मानकों पर खरे उतरे है। जबकि इस वक्त कैंप में उन्होंने खूब बल्लेबाजी और फील्डिंग की है। जिससे वह टीम में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।’ राहुल का यह बयान अहम माना जा रहा है, क्योंकि श्रेयस अय्यर का फिट होना टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं।
सूर्या या अय्यर होंगे चौथे नंबर पर
श्रेयस अय्यर के फिट होने से माना जा रहा है कि चौथे नंबर पर वह बल्लेबाजी कर सकते हैं। खास बात यह है कि अब यह तस्वीर क्लीयर होती दिख रही है कि श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से कोई एक चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। क्योंकि यह दोनों बल्लेबाज इसी नंबर पर ज्यादातर बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा दोनों मे से किसी एक को मौका दे सकते हैं।
बता दें कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी टीम इंडिया की बड़ी परेशानी बनी रही है, लेकिन अब यह समस्या लगभग क्लीयर हो गई है। वहीं अय्यर अगर चौथे नंबर पर आते हैं तो टीम में सूर्या को पांचवे नंबर पर भी खेलने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा अय्यर को भी इस क्रम पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी देखें: Asia Cup से पहले New Team India का ऐलान