---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: नेपाल ने किया टीम का ऐलान, रोहित पौडेल को मिली कमान, इन 17 खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार

Asia Cup 2023: एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। पाकिस्तान-श्रीलंका में 6 देशों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश ने टीम का ऐलान किया था। अब सोमवार को नेपाल ने भी टीम की घोषणा कर दी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) की ओर से आगामी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 14, 2023 17:21
Share :
Nepal Squad for Asia Cup 2023
Nepal Squad for Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। पाकिस्तान-श्रीलंका में 6 देशों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश ने टीम का ऐलान किया था। अब सोमवार को नेपाल ने भी टीम की घोषणा कर दी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) की ओर से आगामी एशिया कप के लिए अंतिम टीम की घोषणा की गई है।

रोहित पौडेल को सौंपी गई कमान 

CAN की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि नेपाल की टीम पाकिस्तान में एक सप्ताह के तैयारी शिविर से गुजरेगी। जहां टीम प्रशिक्षण लेगी और पीसीबी द्वारा नामित टीमों के खिलाफ मैच खेलेगी। पहली बार एशिया कप खेलने वाली नेपाल की टीम की कमान रोहित पौडेल को सौंपी गई है। वहीं इस टीम में 17 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के खिलाफ होगा पहला मैच 

नेपाल 30 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। वह भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए का हिस्सा है। नेपाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचते हुए पहली बार एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई किया था। टीम की बात करें तो इसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अच्छा मिश्रण है। जिसे एशिया कप की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया गया है।

आसिफ शेख, कुसल भुर्तेल और कुशल मल्ला जैसे शानदार बल्लेबाजों से लबरेज टीम को एशिया कप के मोर्चे पर उतारा गया है। गेंदबाजी में स्पिनर संदीप लामिछाने, करण केसी और सोमपाल कामी जैसी बॉलर मौजूद हैं। जो किसी भी वक्त खेल का पासा पलट सकते हैं।

एशिया कप 2023 के लिए नेपाल टीम: 

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुसल भुर्तेल, ललित राजवंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, डी.एस. ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, किशोर महतो, सुदीप जोरा, अर्जुन सऊद , श्याम ढकाल।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 14, 2023 05:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें