---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: श्रीलंका में इस जगह खेला जा सकता है IND-PAK मैच, शेड्यूल की डेट आई सामने

नई दिल्ली: इस साल पाकिस्तान-श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के शेड्यूल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होने के बाद एशिया कप का पूरा शेड्यूल 14 जुलाई को जारी किया जाएगा। बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 12, 2023 22:53
Share :
ODI World Cup 2023 IND vs PAK
ODI World Cup 2023 IND vs PAK

नई दिल्ली: इस साल पाकिस्तान-श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के शेड्यूल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होने के बाद एशिया कप का पूरा शेड्यूल 14 जुलाई को जारी किया जाएगा। बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच श्रीलंका के दांबुला में खेला जा सकता है। चिर-प्रतिद्वंद्वी दो बार आमने-सामने होंगे और अगर भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं, तो तीसरा मैच भी दांबुला में खेला जाएगा।

यह एक अच्छी शुरुआत: जका अशरफ 

इनसाइडस्पोर्ट की खबर के अनुसार, भारत बनाम पाकिस्तान के दो मैच दांबुला में होने की पूरी संभावना है। यदि टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं, तो उस स्थान पर तीसरा गेम हो सकता है। काफी विचार-विमर्श के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी प्रमुख जका अशरफ ने डरबन में कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट के आगामी कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की और आयोजन स्थल के रूप में श्रीलंका पर विचार किया। अशरफ ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा- यह एक अच्छी शुरुआत है और इस तरह की और बैठकें होंगी। हम अधिक मीटिंग करने और संबंधों में सुधार करने पर सहमत हुए हैं। यह एक अच्छी शुरुआत है।

---विज्ञापन---

दो मैच खेलकर अभ्यास करेंगी टीमें 

आईसीसी वनडे विश्व कप में 15 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान एशिया कप के दो मैच खेलकर अभ्यास करेंगे। हालांकि इससे पहले अशरफ को एशिया कप के दौरान पाकिस्तान में केवल चार मैच और श्रीलंका में बाकी नौ मैच खेलने का विचार पसंद नहीं आया था। अब दोनों पक्षों ने मामला सुलझा लिया है और हाइब्रिड मॉडल पर सहमति व्यक्त की है। एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक चलेगा, जिसमें छह टीमें भाग लेंगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 12, 2023 10:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें