Asia Cup 2023 India vs Bangladesh: एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज में शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बार भिड़ने वाली हैं ऐसे में मैच में खिलाड़ी कई रिकॉर्ड्स बनाने की फिराक में भी होंगे। इसी कड़ी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को ध्वस्त करने का मौका है।
सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में शानदार फॉर्म में हैं। वह 64.66 की औसत से 194 रन के साथ शीर्ष रन-स्कोरर हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक सबसे ज्यादा अर्धशतक (तीन), सबसे ज्यादा चौके (24) और सबसे ज्यादा छक्के (11) लगाए हैं।
वनडे एशिया कप में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ 32 रन और चाहिए। तेंदुलकर ने 1990-2012 के बीच 23 मैचों में 971 रन बनाए। रोहित के पास अपने 27वें मैच में इसे तोड़ने का मौका है। रोहित ने अब तक एशिया कप में 26 मुकाबलों में 939 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में वे पांचवे स्थान पर हैं।
बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेंगे शाकिब
बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन हाल ही में डेनियल विटोरी को पछाड़कर दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं।यदि वह आज अपने 18वें एशिया कप वनडे में दो विकेट लेते हैं, तो वह टूर्नामेंट के इस प्रारूप में बांग्लादेश के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे, और एक अन्य बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक के 22 विकेट (18 मैचों में भी) के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
23 विकेट के साथ, शाकिब रैंकिंग में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर होंगे, जबकि श्रीलंका के चामिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन 30 विकेट के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं।