---विज्ञापन---

IND vs PAK: बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो किसे मिलेगा फायदा? जानें समीकरण

Asia Cup 2023 IND vs PAK: भारत आज से एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा। मैच पर बारिश का काला साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग की माने तो बारिश की 70 फीसदी आशंका है। ऐसे में अगर बारिश खलल डालती है तो बड़ी बेसब्री से इस महामुकाबले […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 2, 2023 11:08
Share :
IND vs PAK Asia Cup 2023

Asia Cup 2023 IND vs PAK: भारत आज से एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा। मैच पर बारिश का काला साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग की माने तो बारिश की 70 फीसदी आशंका है। ऐसे में अगर बारिश खलल डालती है तो बड़ी बेसब्री से इस महामुकाबले का इंतजार कर रहे फैंस जरूर निराश हो सकते हैं।

बारिश तो खैर हमारे हाथ में नहीं है। लेकिन हम इन दोनों देशों के एशिया कप में बारिश के बाद के समीकरण पर चर्चा जरूर कर सकते हैं। पाकिस्तान अपना पहला लीग मुकाबला नेपाल के खिलाफ जीत चुका है। लिहाजा बारिश होने से और मैच के रद्द होने से उसकी बजाय भारत के लिए टूर्नामेंट का आगे का रास्ता जरूर कठिन हो जाएगा। पाकिस्तान ने ग्रुप-ए के इस मुकाबले में नेपाल को 238 रनों के बड़े अन्तर से हराया है।

---विज्ञापन---

अगर रद्द हुआ मैच तो किसको मिलेगा फायदा?

बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के बेहतर प्रदर्शन की वज़ह से पाकिस्तान ने मैच में 342 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। जवाब में नेपाल 104 रन ही बना पाया।शनिवार को मैच रद्द होने का फायदा पाकिस्तान और बाबर आजम दोनों को मिलेगा। रद्द होने पर दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेंगे।

मैच के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं रखा गया है। ऐसे में पाकिस्तान के 2 मैच में 3 अंक हो जाएंगे और टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। फिर 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी।

---विज्ञापन---

भारत-नेपाल मैच पर भी बारिश का खतरा

यहां एक और निराशाजनक बात है कि 4 सितंबर के इस मैच में भी बारिश का काला साया भारत को परेशान कर सकता है। कुल मिलाकर भारत के लिए अभी तक कोई बेहतर संयोग नहीं दिख रहा है। नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में उतर रही है। भारत और नेपाल के बीच पहली बार कोई मुकाबला होगा।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 02, 2023 11:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें