Asia Cup 2023 Virat Kohli records: 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK)2 सितंबर को खेलना है। इस मैच में जहां दोनों टीमें जीत के लिए कड़ी मेहनत करेंगी। पाकिस्तान के खिलाफ जब भी मैच होता है टीम इंडिया को विराट कोहली याद आते हैं जिनका रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ शानदार है। कोहली मैच में अगर शतक जड़ देते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
कोहली तोड़ेंगे क्रिकेट के भगवान का ये रिकॉर्ड
चेज मास्टर विराट कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 265 पारियों में 57.32 की शानदार औसत के साथ 12,898 रन बनाए हैं। अगर वे एशिया कप में 102 रन बना लेते हैं तो इस फॉर्मेंट में 13 हजार रन बनाने वाले पांचवे और सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे। वनडे में इस आंकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचने की रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के पास है जिन्होंने 321 पारियों में ये कमाल किया था। ऐसे में विराट को सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 55 पारियों में सिर्फ 102 रनों की जरूरत है।
वनडे के 13 हजारी खिलाड़ी
– सचिन तेंदुलकर – 321 पारियां।
– रिकी पोंटिंग – 341 पारियां।
– कुमार संगकारा- 363 पारियां।
– सनथ जयसूर्या – 416 पारियां।
भारतीय प्रशंसक विराट कोहली को न केवल एशिया कप में बल्कि टूर्नामेंट के पहले मैच में 2 सितंबर को कैंडी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा शतक बनाकर तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते देखना पसंद करेंगे। दिल्ली में जन्मे इस खिलाड़ी के नाम पहले से ही सबसे तेज 8000, 9000, 10,000, 11,000 और 12,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है।