---विज्ञापन---

IPL 2023 में ठोके थे 35 छक्के, Asia Cup में नहीं मिला मौका, गौतम गंभीर बोले- उनके नाम पर विचार जरूर करना चाहिए था

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 21 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया में आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और युवा खिलाड़ी शिवम दुबे को जगह नहीं मिली। यह तीनों खिलाड़ी आईपीएल 2023 […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 23, 2023 21:29
Share :
Asia Cup 2023 Gautam Gambhir said Shivam Dube
Asia Cup 2023 Gautam Gambhir said Shivam Dube

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 21 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया में आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और युवा खिलाड़ी शिवम दुबे को जगह नहीं मिली। यह तीनों खिलाड़ी आईपीएल 2023 में कमाल की फॉर्म में थे। शिवम दुबे को जगह मिलने पर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शिवम दुबे के समर्थन में कहा इस खिलाड़ी को मौका देना चाहिए था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर मानते हैं कि एशिया कप के लिए शिवम दुबे को टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए थी। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गंभीर ने माना कि दुबे ही वो खिलाड़ी हैं, जो उपकप्तान हार्दिक पांड्या का बढ़िया रिप्लेसमेंट हैं। इस वक्त वह गजब की फॉर्म में भी हैं। गंभीर ने कहा एक नाम जिस पर जरूर सेलेक्टर्स को विचार करना चाहिए था वो शिवम दुबे हैं, क्योंकि वो काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं।

---विज्ञापन---

हार्दिक का बैकअप नहीं हैं शार्दुल

गौतम गंभीर ने आगे कहा ‘आपको हार्दिक पांड्या के बैकअप की जरूरत है। शार्दुल ठाकुर वो बैकअप नहीं हो सकते हैं। शार्दुल ठाकुर बिल्कुल भी हार्दिक पांड्या का बैकअप नहीं हैं।’ फिलहाल शिवम दुबे टीम इंडिया के साथ आयरलैंड दौरे पर हैं। दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने बल्ले से कमाल करते हुए 16 बॉल पर 22 रन बनाए थे।

आईपीएल 2023 में लगाए थे 35 छक्के

आईपीएल 2023 में शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। कैप्टन कूल यानी एमएस धोनी की कप्तानी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में भी वापसी हुई है। दुबे ने आईपीएल 2023 में कुल 35 छक्के लगाए थे। यह सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। पहले नंबर पर आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस थे, जिन्होंने 36 सिक्स लगाए थे।

---विज्ञापन---

शिवम दुबे का क्रिकेट करियर

शिवम दुबे टीम इंडिया के लिए 15 टी20 और 1 वनडे खेल चुके हैं। उन्होंने टी20 के 15 मैचों में 127 रन बनाए हैं। जबकि वनडे में सिर्फ 9 रन हैं। वह टी20 में 5 विकेट भी ले चुके हैं। जब दुबे ने भारत के लिए साल 2019 में वनडे डेब्यू किया था तो उन्हें एक बढ़िया ऑलराउंडर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन वह अपने प्रदर्शन का लेवल सही नहीं रख पाए और उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 23, 2023 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें