---विज्ञापन---

क्रिकेट

Ashes 2023: मार्क वुड की घातक इनस्विंगर ने पैट कमिंस के उड़ाए होश, बल्ला हो गया ‘जाम’, देखें वीडियो

नई दिल्ली: इंग्लैंड के घातक गेंदबाज मार्क वुड ने एक बार फिर अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से होश उड़ा डाले। एशेज सीरीज 2023 के तहत हेडिंग्ले में गुरुवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। उन्होंने 11.4 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट झटके। वुड […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Aug 5, 2023 14:11
mark wood

नई दिल्ली: इंग्लैंड के घातक गेंदबाज मार्क वुड ने एक बार फिर अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से होश उड़ा डाले। एशेज सीरीज 2023 के तहत हेडिंग्ले में गुरुवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। उन्होंने 11.4 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट झटके। वुड ने अपनी घातक इनस्विंगर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को इस तरह एलबीडब्ल्यू किया कि वे बुरी तरह बीट हो गए।

बेबस नजर आए पैट कमिंस 

ये नजारा 57वें ओवर में देखने को मिला। इस ओवर की तीसरी गेंद पर वुड 9 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे मिचेल स्टार्क को बोल्ड कर चुके थे। कप्तान कमिंस स्ट्राइक पर आए तो जैसे-तैसे एक गेंद निकाल ली, लेकिन जैसे ही वुड ने अगली गेंद डाली, ये बॉल टप्पा पड़ने के बाद शानदार इनस्विंगर बनी और नीची रहते हुए कमिंस के पैड्स से जा टकराई। कमिंस इस बॉल के आगे बेबस नजर आए। उनका बल्ला लगभग जाम हो गया, वे बॉल रोकने तक के लिए इसे नीचे नहीं कर पाए।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को किया नेस्तनाबूत

इस शानदार गेंद के बाद वुड ने जोरदार अपील की और अंपायर ने अंगुली उठाने में जरा भी देर नहीं की। कमिंस खुद भी वुड की ये शानदार गेंद देख दंग रह गए। आखिरकार उन्हें डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। कमिंस के बाद वुड ने एलेक्स कैरी को 8 और टॉड मर्फी को 13 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को नेस्तनाबूत कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 60.4 ओवर में 263 रन बनाकर आउट हो गई।

First published on: Jul 06, 2023 11:41 PM

संबंधित खबरें