Ashes 2023: एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट रोचक हो गया है। हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड 251 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है। चौथे दिन का खेल चल रहा है और मेजबान टीम ने 95 रन बनाकर 3 विकेट खोक दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे दिन की शुरुआत में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2 बड़े विकेट दिलाए। उन्होंने पहले तो बेन डकेत को चलता किया फिर मोईन अली का शिकार कर डाला। स्टार्क ने मोईन अली को घातक गेंद से क्लीन बोल्ड किया।
दरअसल, मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए 14वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने मोईन अली का लेग स्टंप उखाड़ दिया। गेंद पड़कर अंदर आई और स्टंप उखाड़कर ले गई। बल्लेबाज को कुछ समझ ही नहीं आया। आउट होने के बाद अली हैरान दिखे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
मोईन अली बल्लेबाजी में फ्लॉप हुए
मोईन अली सीरीज का दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे। हालांकि उन्होंने तीसरे टेस्ट में वापसी की, लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा। अली ने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ सातवें नंबर पर खेलते हुए 21 रन बनाए। दूसरी पारी में उन्हें तीसरे नंबर पर प्रमोट किया गया, लेकिन वह फ्लॉप रहे। उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन बनाए और मिचेल स्टार्क का शिकार बने।
Mitchell Starc the greatest.🐐#Ashes23#Ashes2023pic.twitter.com/eoh8ttYiLZ
---विज्ञापन---— Y𝕏 Samar (@Yrtweets) July 9, 2023
इंग्लैंड को बनाने हैं 251 रन
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड ने 237 रन बनाए। फिर ऑस्ट्रेलिया ने 224 रन बनाकर मेजबान टीम को 251 रनों का टारगेट दिया है। इस टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन के पहले सेशन में 3 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं। खबर लिखे जाने तक 21 ओवर फेंके जा चुके हैं। यहां से इंग्लैंड को जीत के लिए 157 रनों की दरकार है।
एशेज सीरीज में 2-0 से आगे है ऑस्ट्रेलिया
पांच मैचों की एशेज सीजी के शुरुआती 2 मैच ऑस्ट्रेलिया जीत चुकी है। तीसरा मुकाबला जारी है। जिसे इंग्लैंड हर हाल में जीतना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिा ने पहला मैच 2 विकेट जबकि लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट 43 रनों से अपने नाम किया था।