Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से होने वाली है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित किए जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी अगल रूप में दिखेंगे। दोनों टीमों के प्लेयर्स अपनी बांह पर काली पट्टी( black armband) बांधे मैदान पर उतरेंगे। वे दो मिनट का मौन भी रखने वाले हैं। इसके पीछे एक बेहद दुखद वजह है।
इसीलिए काली पट्टी बांधकर उतरेंगे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
दरअसल नॉटिंघम स्थित यूनिवर्सिटी में हुए हमलों के पीड़ितों के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और प्रबंधन शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन काली पट्टी बांधेंगे। वे खेल शुरू होने से पहले एक पल का मौन भी रखेंगे।
मंगलवार सुबह नार्टिंघम विश्वविद्यालय में हुए सिलसिलेवार हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई। नॉटिंघम विश्वविद्यालय के छात्रों बरनबी वेबर और ग्रेस ओ’माल्ली-कुमार और स्कूल के कार्यवाहक इयान कोट्स को चाकू मार दिया गया, जबकि अन्य तीन घायल हो गए। पुलिस ने हत्या के आरोप में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जताया दुख
एशेज 2023 की शुरुआत से पहले हुए इस हमले पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि “इस सप्ताह नॉटिंघम में देखे गए गहरे संकटपूर्ण दृश्यों ने सभी को, विशेष रूप से पीड़ितों के प्रिय मित्रों और परिवारों को बहुत दुख पहुँचाया है। यह व्यक्त करना असंभव है कि उनका जीवन और भविष्य कितना दुखद रूप से बाधित हो गया है।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘ये घटनाएं इंग्लैंड क्रिकेट टीमों को दुखी करती हैं, और हम उन लोगों के बारे में सोच रहे हैं जो इस दु:खद समय से प्रभावित हुए हैं। सम्मान के तौर पर हम उन्हें काली पट्टी बांधकर सम्मानित करेंगे।” पुरुषों के अलावा महिला टीम भी 22 जून से खेले जाने वाले वुमेंस एशेज में काली पट्टी बांधकर उतरेंगी।