---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘दूसरी पारी उनके करियर के लिए काफी अहम’, दिग्गज बल्लेबाज को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। 3 दिन का खेल खत्म हो गया है। चौथे दिन इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेगी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खास प्रदर्शन […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Jun 19, 2023 11:54
Ashes 2023
Ashes 2023

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। 3 दिन का खेल खत्म हो गया है। चौथे दिन इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेगी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खास प्रदर्शन नहीं करपाए हैं, इसके बावजूद रिकी पोंटिंग का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है।

डेविड वॉर्नर को लेकर रिकी पोंटिग ने दिया बड़ा बयान

एशेज सीरीज के पहले मुकाबला में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद रिकी पोंटिंग ने डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली पारी के दौरान डेविड वॉर्नर काफी अच्छे लय में दिखे थे। उन्होंने वहां पर 40 के आस-पास रन बनाए थे और काफी बेहतरीन बैटिंग की थी। यहां पर भी भले ही पहली पारी में वॉर्नर 9 ही रन बना पाए, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी की शुरूआत की, पिछले दो सालों में टेस्ट क्रिकेट में उनका ये बेस्ट स्टार्ट रहा है।’

---विज्ञापन---

डेविड वॉर्नर के पास काफी दमखम

रिकी पोटिंग ने आगे कहा कि ‘डेविड वॉर्नर के पास अभी काफी दमखम मौजूद है। इसमें कोई शक नहीं है कि दूसरी पारी अब उनके लिए काफी अहम है। ये पारी ना केवल उनके करियर के लिए अहम होगी बल्कि इस मैच के लिहाज से भी काफी अहम रहेगी। जिस तरह से पहली पारी में उन्होंने शुरूआत की थी, अगर वैसी ही शुरूआत दूसरी पारी में की तो मेरे हिसाब से वो रन बनाएंगे।’

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो एशेज सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए थे। फिर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए। अब इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 28 रन पर 2 विकेट गंवाकर 35 रनों की लीड ले चुकी है।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 19, 2023 11:54 AM

संबंधित खबरें