Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने अनुभवी ऑलराउंडर मोइन अली को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया है 25 वर्षीय जोश टंग को उनकी जगह मौका दिया गया है। मोईन अली को बाहर रखे जाने के पीछे की वजह कप्तान बेन स्टोक्स ने बताई है।
इसीलिए बाहर हुए मोईन अली
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम का ऐलान करते हुए प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें उन्होंने दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली को बाहर रखे जाने के पीछे की भी मुख्य वजह बताई। स्टोक्स के मुताबिक मोईन अभी चोटिल हैं और उन्हें आराम की जरूरत है। स्टोक्स के मुताबिक पिच पर घास है और यहां पर तेज गेंदबाज ही मुख्य भूमिका में रहेंगे ऐसे में भी मोईन का खेलना इतना जरूरी नहीं था।
स्टोक्स ने कहा कि ‘हम लॉर्ड्स आए तो देखा कि पिच पर काफी घास है। यह तेज गेंदबाजों के लिए मददगार नजर आई। पारंपरिक रूप से लॉर्ड्स की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। मोइन अली की ऊंगली पर जिस तरह चोट लगी, उसे देखते हुए हमें लगा कि उन्हें थोड़ा आराम दिया जाए और चौथे गेंदबाज के रूप में जोश टंग को लेकर आए।’
पहले टेस्ट में चोटिल हुए थे मोईन अली
बता दें कि एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मोईन अली को गेंदबाजी करने के दौरान दिक्कत हो रही थी। वे लंबे समय के बाद इतना लंबा स्पेल कर रहे थे ऐसे में उनकी उंगली में भी छाले पड़ गए थे। जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे लॉर्ड्स टेस्ट शायद ही खेल पाएंगे।
मार्क वुड का इसीलिए नहीं किया गया चयन
बेन स्टोक्स ने आगे जोश टंग को मार्क वुड के आगे शामिल करने को लेकर भी वजह बताई। उन्होंने कहा कि ‘हम मार्क वुड को खिलाना चाहते थे। हमें महसूस हुआ कि वो मैच खेल सकते हैं, लेकिन बातचीत के बाद हमें एहसास हुआ कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में एक सप्ताह का और समय लग सकता है। ऐसे में लीड्स टेस्ट से उनके खेलने की उम्मीद है।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन।