Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। मैच में पांचवे दिन शुरुआत से ही बारिश होने लगी जिसके चलते अंत तक एक ओवर भी नहीं फेंका जा सका। मैच के ड्रॉ होने से इंग्लैंड की टीम का एशेज की ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया है।
और पढ़िए – आईपीएल 2024 के ऑक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब खिलाड़ियों पर खूब बरसेगा पैसा, जानें वजह
दरअसल मैच बेनतीजा निकलने के बाद ऑस्ट्रेलिया अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में अगर इंग्लैंड आखिरी मैच जीत भी जाती है तो सीरीज ड्रॉ पर ही खत्म होगी। एशेज के नियमों के मुताबिक अगर सीरीज बेनतीजा रहती है तो एशेज पिछली श्रृंखला जीतने वाली टीम के पास ही रहती है। ऐसे में पिछली सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी इसीलिए उन्हीं के नाम एक बार फिर से ये सीरीज रहेगी।
मैच का लेखा-जोखा
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे। टीम के लिए मार्नस लाबुशेन (51) और मिचेल मार्श (51) ने अर्धशतक जमाए थे।इंग्लैंड ने पहली पारी में 592 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसमें जैक क्रॉली के 189 और जॉनी बेयरस्टो के 99* रन शामिल रहे। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने 275 रन की बढ़त हासिल की थी।दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशेन (111) के के शतक की बदौलत 214/5 रन बनाए। हालांकि इसके बाद बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और एक भी ओवर नहीं हो सका। जिसके चलते मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
और पढ़िए – 11 साल तक गर्लफ्रेंड को डेट किया, स्टार क्रिकेटर ने अब अचानक रचा ली शादी, देखें फोटो
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 में एशेज जीता था। इसके बाद उसने 2019 में इसे बरकरार रखा। 2021 में कंगारुओं ने फिर इसपर कब्जा जमाया। 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज रीटेन करने में सफल रही। इससे साफ पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया का एशेज पर किस तरह से दबदबा है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें