---विज्ञापन---

‘धाकड़ खिलाड़ी’ को बनाया गया महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच, BCCI ने लगाई मुहर

Amol Muzumdar Appointed as Women Cricket Team Head Coach: अमोल मजूमदार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 25, 2023 19:04
Share :
Amol Muzumdar Appointed Women Cricket Team Head Coach BCCI Confirms
Amol Muzumdar Appointed Women Cricket Team Head Coach BCCI Confirms

Amol Muzumdar Appointed Women Cricket Team Head Coach: भारतीय घरेलू क्रिकेट में धाक जमाने वाले अमोल मजूमदार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। बुधवार को बीसीसीआई ने ये ऐलान किया। हालांकि मजूमदार को इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया।

घरेलू क्रिकेट में 11 हजार से ज्यादा रन बनाए

घरेलू क्रिकेट के 171 मैचों में उन्होंने 11,000 से ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाए। इसमें 30 शतक शामिल रहे। अपने 21 साल लंबे करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा लिस्ट ए और 14 टी20 मैच खेले। रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। मजूमदार ने मुंबई के साथ कई रणजी ट्रॉफी खिताब जीते। बाद में वह असम और आंध्र प्रदेश के लिए भी खेले।

---विज्ञापन---

क्रिकेट सलाहकार समिति ने नाम किया फाइनल

सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मुख्य कोच- टीम इंडिया (वरिष्ठ महिला) के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का इंटरव्यू किया था। विचार-विमर्श के बाद तीन सदस्यीय समिति ने सर्वसम्मति से अमोल मजूमदार के नाम पर मुहर लगा दी। इसके बाद उन्हें यह पद संभालने की सिफारिश की गई। BCCI ने एक बयान में कहा- बीसीसीआई टीम इंडिया (वरिष्ठ महिला) के नए मुख्य कोच के रूप में अमोल मजूमदार की नियुक्ति की पुष्टि करता है।

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने डेनिम आउटफिट और व्हाइट गॉगल में मारे पोज, सूर्या की वाइफ ने किया रिएक्ट

रोजर बिन्नी ने जताई खुशी

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एक बयान में कहा- मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में अमोल मजूमदार की नियुक्ति का स्वागत करता हूं। मुझे विश्वास है कि उनके कार्यकाल में टीम आगे बढ़कर खेल के विभिन्न प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उल्लेखनीय है कि  रमेश पोवार को हटाए जाने के बाद यह पद लगभग 10 महीने तक खाली रहा था। उनके कोचिंग करियर की शुरुआत भारत की U19 और U23 टीमों के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में हुई थी। फिर वह नीदरलैंड्स टीम के बल्लेबाजी सलाहकार बने। उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में कई सीजन काम किया। दक्षिण अफ्रीका के हालिया भारत दौरे में मजूमदार साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी सलाहकार थे।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 25, 2023 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें