Afghanistan vs Pakistan 1st ODI: एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने 142 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने मुश्किल पिच पर 201 रन बनाए।
जवाब में अफगानिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 59 रन बनाकर ढेर हो गई। हारिस रऊफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6.2 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं शाहीन अफरीदी ने 2 और नसीम शाह और शादाब खान ने एक-एक विकेट चटकाया।
The star of the show today with a scorching 5️⃣-1️⃣8️⃣ 🌟🏆
How would you describe @HarisRauf14's performance❓#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/wWJlEqC604
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 22, 2023
इस जीत से गदगद बाबर आजम ने मैच के बाद कहा- टॉस के समय लग रहा था कि विकेट थोड़ा सूखा है। हम जब बल्लेबाजी करने आए तो पहले ही विकेट खो दिए, लेकिन फिर इमाम उल हक और इफ्तिखार अहमद ने हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में भूमिका निभाई।
A spectacle of pace, intensity and pure fire! 🚀🔥
Witness the explosive magic of @HarisRauf14's five-wicket haul ✨#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/cEG8HoPl63
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 22, 2023
बाबर ने अपने गेंदबाजों की स्ट्रेटेजी के बारे में खुलासा करते हुए कहा- हमने बस गेंद को हार्ड लेंथ पर हिट करने और पावरप्ले में अधिक डॉट बॉल डालने की कोशिश की। सभी जानते हैं कि शाहीन अफरीदी नई गेंद से क्या कर सकते हैं। फिर जिस तरह से हारिस रऊफ ने गेंदबाजी की, वह स्पैल गेम-चेंजिंग था।
Not a good start for Afghanistan as @iShaheenAfridi gets two in two! #AfghanAtalan | #AFGvPAK | #SuperColaCup | #ByaMaidanGato pic.twitter.com/rWYP6J1sUp
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 22, 2023
बल्लेबाज और कप्तान के रूप में बाबर की भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा- मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता हूं। कभी-कभी आप जीतते हैं और कभी-कभी आप हारते हैं, यह क्रिकेट के खेल में होता है। हम हमेशा पॉजिटिव रहना चाहते हैं। पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने 61, इफ्तिखार अहमद ने 30 और शादाब खान ने 39 रन की पारी खेली।