T20 world cup 2022: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बुमराह के बाहर होने से टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका लगा है। पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से जसप्रीत बुमराह के टी-20 वर्ल्डकप से बाहर होने की पुष्टि की है। उन्हें पीठ में दर्द है, लिहाजा वह वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे।
अभी पढ़ें – 36th National Games का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, 7 हजार एथलीट लेंगे हिस्सा
T20 WC से जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, कौन हो सकता है रिप्लेसमेंट ? कमेंट कर बताएं। #JaspritBumrah #T20WorldCup2022 #TeamIndia pic.twitter.com/TA5uzZvz1q
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) September 29, 2022
जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने के तुरंत बाद मोहम्मद सिराज अचानक ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे। कुछ ट्विटर यूजर्स ने सिराज को वापस लाने की मांग की है। सिराज के साथ ही मोहम्मद शमी भी ट्रेंड हो रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने शमी और सिराज को जसप्रीत बुमराह का सबसे बेहतर रिप्लेसमेंट बताया है।
Siraj is the real nationalist…he may get injured before IPL but 360 days available for india 🇮🇳
Recently he performed very well. #JaspritBumrah pic.twitter.com/Qh2xzyebu9— SUPRVIRAT (@ishantraj51) September 29, 2022
बुमराह की जगह किसे मिलेगा मौका?
बुमराह के बाहर होने के बाद अब वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई टीम इंडिया में किसे शामिल किया जाएगा, ये बड़ा सवाल है। बताया जा रहा है कि टी 20 वर्ल्ड कप में टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। ऐसे में माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर के बाहर होने से उनकी काबिलियत का प्लेयर ही टीम में लाया जाएगा।
Bring back this siraj 💥https://t.co/yslUgpCpTd
— Prashanth.. (@its_King18) September 29, 2022
मोहम्मद सिराज का टी 20 करियर
आईपीएल से अपनी पहचान बनाकर टीम इंडिया में आने वाले मोहम्मद सिराज आज एक शानदार गेंदबाज हैं। उन्होंने टीम के लिए ज्यादातर वनडे और टेस्ट मैच खेले हैं। टी-20 मैच करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 5 मैचों में 10 से उपर की इकोनामी से 5 विकेट अपने नाम किए हैं। भले ही ये आंकड़े बेहतर नहीं हैं, लेकिन सिराज में वो गेंदबाजी के वो गुण मौजूद हैं, जो कभी भी मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं।
अभी पढ़ें – पाकिस्तान को मिली खुशखबरी, तूफानी गेंदबाज को मिली अस्पताल से छुट्टी
Siraj is the real team man… Never gets injured for his ipl team nor for team 🇮🇳 pic.twitter.com/eD43l4WwLa
— ISHN (@Deshdrohit) September 29, 2022
मोहम्मद शमी का टी 20 करियर
मोहम्मद शमी ने साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। शमी की खास बात ये है कि उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए अपना पहला मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। हालांकि उन्हें बाद में ज्यादा मौके नहीं मिले। शमी ने टी20 इंटरनेशनल करियर में 8 साल में 17 ही मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 18 विकेट निकाले।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By