Boxer Sagar Ahlawat: इंग्लैंड के बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दसवें दिन बॉक्सर सागर अहलावत ने रजत पदक जीता है। बॉक्सर सागर अहलावत 92 किलोग्राम कैटेगरी में फाइनल में गोल्ड के लिए भिड़े थे, लेकिन उन्हें फाइनल में इंग्लैंड के डेलिशियस ओरी ने 5-0 से हरा दिया।
🥊 Punching his way to Quarter-finals!
---विज्ञापन---Best wishes to the ace boxer Sagar Ahlawat, whose powerful punches have brought him to the Quarter-finals in the Super Heavyweight category.
He is also a proud member of the Railway family.#Cheer4India #Go4Gold_India pic.twitter.com/y3jPtCewDX— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 1, 2022
---विज्ञापन---
हरियाणा के हैवीवेट बॉक्सर सागर अहलावत ने सेमीफाइनल में नाइजीरिया के इफेनी ओन्येकवेरे को हराकर फाइनल में में प्रवेश किया था। फाइनल में मिली हार के बाद सागर अहलावत को रजत से संतोष करना पड़ा।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बॉक्सिंग में सागर ने भारत को सातवां मेडल दिलाया। जैसे ही सागर ने मेडल जीता तो उनके गांव धांधलान में खुशी की लहर दौड़ गई। सागर ने पहले दौर में सकारात्मक शुरुआत थी, लेकिन अगले दो में ओरी पूरी तरह से हावी हो गए। और सागर को हरा दिया।
और पढ़िए –ये चली रोहित शर्मा की गाड़ी, टीम इंडिया बनी सवारी
अंतरराष्ट्रीय गेम में पहला मेडल
सागर अहलावत ने इससे पहले तक कोई अंतरराष्ट्रीय गेम नहीं खेला था। अब मुक्केबाजी में उन्होंने परचम लहराया है। सागर के प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन इंग्लैंड के बर्मिंघम आयोजित हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में हुआ था।
सीएम खट्टर ने दी बधाई
रजत पदक जीतने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सागर को बधाई दी है। उन्होंनेक हा कि हरियाणा के लाल सागर अहलावत को #CWG22 में मुक्केबाजी के सुपर हैवीवेट वर्ग में रजत पदक जीतने पर अनंत बधाई। एक चैंपियन की तरह खेलते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण पर देश को पदक दिलाना वास्तव में एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। पूरा देश आज गौरवान्वित है।
बॉक्सिंग में आए तीन गोल्ड
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में बॉक्सिंग कैटेगरी का समापन हो गया है। बॉक्सिंग में भारत ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। वहीं कॉमनवेल्त गेम्स में भारत के कुल पदकों की संख्या 55 हो गई है।
और पढ़िए –ये चली रोहित शर्मा की गाड़ी, टीम इंडिया बनी सवारी
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें