---विज्ञापन---

श्रेयस अय्यर की इंजरी पर बड़ा अपडेट, इस बड़े टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

नई दिल्ली: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर चोट के कारण लंब वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं। अय्यर को साल के शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी पीठ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई। चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए थे। अब लग […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jun 26, 2023 11:35
Share :
Shreyas Iyer injury

नई दिल्ली: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर चोट के कारण लंब वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं। अय्यर को साल के शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी पीठ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई। चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए थे। अब लग रहा था वो वापसी करेंगे, लेकिन उनका अभी मैदान में लौटने की संभावना कम ही है।

और पढ़िए – फ्लाइट में कैंडी क्रश खेल रहे थे MS Dhoni, एयरहोस्टेस ने अचानक चॉकलेट के साथ दी चिट्ठी, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

पीठ में अभी भी परेशानी

एशिया कप में अय्यर की वापसी मुश्किल लग रही है। अय्यर रिकवरी कर रहे हैं और फिलहाल बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब पर हैं, मीडिया रिपोर्टंस के अनुसार उनकी पीठ में अभी भी परेशानी है। रिपोर्ट के अनुसार हाल में एनसीए में अय्यर ने अपने बैक पैन के लिए इंजेक्शन लिया था। उनकी पीठ में अभी भी दर्द है। अप्रैल में लंदन में अय्यर की बैक सर्जरी हुई थी।

श्रेयस अय्यर को वेस्टइंडीज दौरे में भी जगह नहीं दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें मैच फिटनेस हासिल करने में करीब 3 महीने से भी ज्यादा का समय लगेगा। यानी उनका सिर्फ एशिया कप ही खेलना मुश्किल नहीं लग रहा, बल्कि वर्ल्ड कप खेलना भी मुश्किल ही लग रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  वानिंदु हसरंगा ने रच दिया इतिहास, वनडे में ऐसा कारनामा करने वाले बन गए पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी

एशिया कप में खेलना मुश्किल

बता दें कि एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे हैं। इसके बाद भारत में अक्टूबर से वनडे वर्ल़्ड कप होना है। अय्यर टीम के नियमित वनडे प्लेयर हैं। वर्ल्ड कप के लिहाज से उनता फिट होना जरुरी है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jun 26, 2023 09:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें