---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुआ नंबर वन गेंदबाज

नई दिल्ली: खिलाड़ी जिसने अपने देश को कई मैच जिताए हैं। जिसकी गेंद की रफ्तार और स्विंग दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशानी में डाल देती है। उसने एकाएक अपने बोर्ड से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 12, 2022 14:31
Share :

नई दिल्ली: खिलाड़ी जिसने अपने देश को कई मैच जिताए हैं। जिसकी गेंद की रफ्तार और स्विंग दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशानी में डाल देती है। उसने एकाएक अपने बोर्ड से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

33 साल के ट्रेंट बोल्ट को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सेंट्रल करार से मुक्त कर दिया है। बोल्ट अपनी पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताना चाहते थे। जिसके बाद बोर्ड ने ये फैसला लिया।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िएIndia vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने किया वनडे टीम का ऐलान, रेजिस चकाबवा को बनाया गया कप्तान

---विज्ञापन---

 

फैमली के साथ समय बिताना चाहते हैं बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट ने कहा, ‘वास्तव में यह फैसला मेरे लिए बेहद मुश्किल था।मेरा सपोर्ट करने के लिए NZC का धन्यवाद। देश के लिए खेलना मेरा सपना रहा है। मैं 12 साल से देश के लिए खेल रहा हूं। यह फैसला मेरी पत्नी गर्ट और हमारे तीन युवा लड़कों के बारे में है। परिवार हमेशा मेरे लिए सबसे बड़ा प्रेरक रहा है और मैं इसे सबसे पहले रखने और क्रिकेट के बाद खुद को जीवन देने के लिए तैयार करने में सहज महसूस करता हूं।”

 

और पढ़िएमुंबई छोड़ेंगे अर्जुन तेंदुलकर, अब इस टीम के लिए खेलने की संभावना

 

क्या खत्म हो गया अंतरराष्ट्रीय करियर?

बोल्ट के इस फैसले के बाद ये अटकलें लग रही हैं कि वे अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। हालांकि बोर्ड ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि इस फैसले का मतलब बोल्ट के शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत नहीं है। साथ ही न्यूजीलैंड बोर्ड ने कहा कि सेलेक्शन में उन्हीं खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो कॉन्ट्रैक्ट में हैं।

 

और पढ़िएIND vs PAK Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच से पहले घबराए बाबर आजम! प्रेशर को लेकर कही ये बात

 

आईपीएल में मचा चुके हैं धमाल

इंटरनेशनल क्रिकेट में ट्रेंट बोल्ट ने अब तक 548 विकेट लिए हैं, इनमें 317 विकेट उन्होंने टेस्ट में, 169 विकेट वनडे और 62 विकेट टी20 में चटकाए हैं। बोल्ट वर्तमान में नंबर 1 ODI रैंक के गेंदबाज हैं। बोल्ट IPL में भी दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 10, 2022 10:11 AM
संबंधित खबरें