Australia vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडीलेड में खेला जा रहा है। पहले मैच में अब ऑस्ट्रेलिया ने अपना शिकंजा काफी हद तक कस लिया है। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दूसरी पारी में एक बार फिर से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया हैं। ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सका। दूसरे ही दिन वेस्टइंडीज की आधे से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी है।
मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत
पहले टेस्ट मैच पर अब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच के दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। खासकर दूसरे दिन जोश हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की। जोश हेजलवुड ने दूसरे दिन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की आधे से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 73 रन बनाए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। फिलहाल वेस्टइंडीज के पास 22 रनों की मामूली बढ़त है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मैच पर पकड़ अब काफी मजबूत दिख रही है।
This man can do no wrong!
---विज्ञापन---Shamar Joseph gets his third victim in his first over of day two #AUSvWI pic.twitter.com/6SpHNlMN8X
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 17, 2024
ये भी पढ़ें:- सूर्यकुमार यादव की जल्द होगी वापसी, पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी
शमर जोसेफ ने जीता दिल
वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने पहले टेस्ट मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। अपने पहले ही टेस्ट मैच में शमर ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से फैंस का दिल जीता। पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए शमर जोसेफ ने 5 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए शमर ने 36 रनों की पारी खेली थी। वहीं अपने पहले टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर शमर ने विकेट हासिल की थी। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 283 रन बनाए।