South Africa Semifinals Loss: साउथ अफ्रीका की टीम को वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चौथी हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कोलकाता में खेले गए सेमीफाइनल मैच में प्रोटियाज को 3 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। ऑस्ट्रेलिया जहां आठवीं बार फाइनल में पहुंची, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पांचवीं बार फाइनल में जगह बनाने से चूक गई है। इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम 1992, 2007 और 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी थी। वहीं 1999 में मुकाबला टाई हुआ था और तब ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था।
कब-कब साउथ अफ्रीका के हाथ लगी मायूसी?
- 1992 वर्ल्ड कप- इंग्लैंड ने 19 रनों से हराया
- 1999 वर्ल्ड कप- सेमीफाइनल मैच टाई (ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची)
- 2007 वर्ल्ड कप- ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया
- 2015 वर्ल्ड कप- न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से हराया
- 2023 वर्ल्ड कप- ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हराया
यह भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया, फाइनल में 20 साल बाद भारत से होगी कांटे की टक्कर
Australia reach the #CWC23 Final 🫡
South Africa’s semi-final pain goes on 😔Read the full match report of a #SAvAUS classic at Eden Gardens 📝⬇️https://t.co/qayvEZNW7J
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 16, 2023
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ Chokers
साउथ अफ्रीका की टीम अक्सर सेमीफाइनल तक जाती है लेकिन आगे नहीं जा पाती है। इसी कारण इस टीम को चोकर्स का टैग भी मिला हुआ है। साउथ अफ्रीका की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर Chokers ट्रेंड भी होने लगा। इसके बाद कई दुख भरे ट्वीट वायरल हुए। वहीं कई मजाकिया मीम्स भी ट्रेंड होने लगे।
Aiden Markram Cried 😭 when De Kock Dropped the catch of Pat Cummins . Heart ❤️ touching moment of the match #SAvsAUS #Chokers #Bavuma pic.twitter.com/y8jCOwLdLD
— Aviluciferase11 (@aviluciferase11) November 16, 2023
https://twitter.com/PritamM20714408/status/1725127901941801433
यह भी पढ़ें:- वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले खेलने वाली टीमों की लिस्ट
वर्ल्ड कप 2023 में रहा शानदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल से पहले पूरे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने लीग स्टेज के 9 में से सात मैच जीते थे और पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान कब्जाया था। पर सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली इस हार ने सब किए पर पानी फेर दिया है। साउथ अफ्रीका की टीम की बल्लेबाजी और फील्डिंग इस मुकाबले में सवालों के घेरे में रही। इसी कारण एक बार फिर से चोकर्स का टैग ट्रेंड होने लगा है। साउथ अफ्रीका के पास मौका था लेकिन यह टीम इस टैग को हटा नहीं पाई।