AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ बना ली है। कंगारूओं ने अंग्रेजों को दबोच लिया है। तेज गेंदबाज कमिंस और मिशेल स्टार्क अपने रंग में हैं। दोनों ने मिलकर इंग्लैंड बैटर्स को काफी परेशान किया।
लियाम डॉसन ने सीधा फील्डर के हाथ में गेंद मारी और रन के लिए दौड़ पड़े। यहां रन बिलकुल नहीं था। बैकफुट से पॉइंट की दिशा में खेलने के बाद उन्होंने रन चुराने की कोशिश की। एगर के पास पूरा वक्त था। वह सेट हुए और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर निशाना साधकर थ्रो किया। बाएं हाथ के इस फील्डर का निशाना सीधा जाकर विकेट पर लगा। एगर के इस रन आउट ने इंग्लैंड को बैकफुट पर डाल दिया है।
Nailed. It.
Live #AUSvENG: https://t.co/7Fzc5P5yd2 pic.twitter.com/nr6iV8aNHE
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 17, 2022
AUS vs ENG Playing-XI
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टॉयनिस, ऐश्टन ऐगर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जंपा
इंग्लैंड- जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, डाविड मलान, जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम डायसन, क्रिस जोर्डन, डेविड विली, ल्यूक वुड, ओली स्टोन
ऑस्ट्रेलिया टी 20 विश्व कप में गत चैंपियन थे लेकिन इस बार नॉकआउट भी नहीं कर सके। टीम एक नई शुरुआत की तलाश में है। दूसरी ओर इंग्लैंड सफेद गेंद के क्रिकेट में अपना दबदबा जारी रखना चाहेगा। अगले साल एकदिवसीय विश्व कप होने वाला है और इसलिए टीमों के लिए तैयारी शुरू करने का यह एक अच्छा अवसर है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(Valium)
Edited By