IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का मंच सज गया है। 15 नवंबर को सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इसके बाद सभी की निगाहें मिनी ऑक्शन पर टिकी हैं, जो 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होने जा रहा है। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी अब ऑक्शन को लेकर रणनीतियां बनाने में जुटी हुई हैं। इस बीच पंजाब किंग्स में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई है।
BRAD HADD-IN AS OUR ASSISTANT COACH! 🤩#SherSquad, how excited are you for the 🦁 from Down Under? #PunjabKings #SaddaPunjab #BradHaddin pic.twitter.com/C86BjzS6x7
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 16, 2022
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में जाने से पहले पंजाब किंग्स टीम को मजबूत करना चाहती है, इसके लिए कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं। इस फ्रेंचाइजी ने अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। इस बात की जानकारी पंजाब किंग्स ने ट्वीट के जरिए दी है।
पंजाब किंग्स सिस्टेंट कोच बने ब्रैड हैडिन
पंजाब किंग्स द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि ‘ब्रैड हैडिन की सहायक कोच के रूप में एंट्री हुई है. आप कितने उत्साहित हैं.’ हैडिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट, 126 वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे’।
पंजाब किंग्स के बैटिंग और बॉलिंग कोच कौन हैं?
ब्रैड हैडिन के अलावा पंजाब में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर की भी वापसी हो गई है। वह एक साल की अनुपस्थिति के बाद पंजाब किंग्स में फिर से बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे, जबकि साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट गेंदबाजी कोच के रूप में फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ चुके हैं।
आईपीएल 2023 से पहले पंजाब ने रिलीज किए ये प्लेयर्स
मयंक अग्रवाल
ओडियन स्मिथ
वैभव अरोरा
बेनी हॉवेल
ईशान पोरेल
अंश पटेल
प्रेरक मांकड़
संदीप शर्मा
ऋतिक चटर्जी
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें