AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज से टी 20 सीरीज का आगाज हो गया है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम के लिए कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने तूफानी शुरुआत दिलाई है।
Nathan Ellis breaks a 132-run opening stand, but there were few signs of rust from Jos Buttler on his return from injury 👏
#AUSvENG---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 9, 2022
जोस बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 68 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शानदार छक्के और 8 चौके निकले। बटलर ने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा छक्का ठोका, जिसे देख हर कोई हैरान है। बटलर ने गेंदबाज केन रिचर्डसन की गेंद पर विकेटकीपर के ऊपर से ‘किलर’ छक्का ठोक दिया।
बटलर ने केन रिचर्डसन को लगाया शानदार छक्का
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पांचवा ओवर लेकर आए केन रिचर्डसन ने ओवर की अंतिम गेंद शॉट पिच फेंकी। बॉल को परख चुके बटलर तुरंत ऑफ स्टंप पर गए और हटकर पीछे की ओर बॉल को सीधे स्टेडियम में भेज दिया। पीछे बैठे हुए दर्शक ने भी कैच पकड़कने की कोशिश, लेकिन वह भी नाकाम रहा।
Jos is the boss 💪#AUSvENG pic.twitter.com/MjC10r3DLS
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 9, 2022
एलेक्स हेल्स ने भी ऑस्ट्रेलिया को कूटा
जोस बटलर ने जब यह छक्का ठोका उस वक्त वह 24 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने गियर बदला और हर गेंदबाज को पिटाई शुरू कर दी। बटलर के अलावा एलेक्स हेल्स ने भी दूसरे छोर से गेंदबाजों की कुटाई जारी रखी। और 84 रनों पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। 15 ओवर खत्म हो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन, मिशेल स्वेपसन
अभी पढ़ें – IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहा ये खतरनाक ऑलराउंडर
इंग्लैंड प्लेइंग 11
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, रीस टॉपली, मार्क वुड
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By