Asian Para Games 2023: एशियन पैरा गेम्स के पांचवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है। पांचवें दिन की शुरुआत भारत ने गोल्ड मेडल जीत के साथ की। बता दें, तीरंदाज शीतल देवी ने महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फाइनल में सिंगापुर की अलीम नूर सयाहिदा को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
भारत के लिए ये 19वां गोल्ड मेडल है। इसके अलावा पांचवें दिन का दूसरा गोल्ड मेडल रमन शर्मा ने भारत की झोली में डाला है। रमन शर्मा ने पुरुषों की 1500 मीटर टी-38 में 4:20.80 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीतकर एशियाई पैरा गेम्स और एशियाई रिकॉर्ड बनाया है। बैडमिंटन में सुहास यतिराज ने पुरुष एकल एसएल-4 वर्ग में बैडमिंटन में तीसरा स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने मलेशिया के मोहम्मद अमीन के खिलाफ 2-1 के हराया।
🥇 Golden Glory Strikes Again for 🇮🇳 at #AsianParaGames
🏸 Suhas Yathiraj, our unstoppable force in Badminton, clinches the third Gold for 🇮🇳 in Badminton by emerging victorious in Men's Singles SL-4 category. His incredible performance against Malaysia's Mohd Amin, with a score… pic.twitter.com/uIu9c8FTfj
---विज्ञापन---— SAI Media (@Media_SAI) October 27, 2023
रजत और कांस्य पदक भी भारत की झोली में
एशियन पैरा गेम्स 2023 के पांचवें दिन गोल्ड मेडल के अलावा भारत की झोली में रजत और कांस्य पदक भी आए। बात दें, पुरुषों की भाला फेंक एफ-54 स्पर्धा में प्रदीप कुमार ने 25.94 मीटर के साथ रजत और अभिषेक चमोली ने 25.04 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता है।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की रिकवरी को लेकर ताजा अपडेट आया सामने, टीम इंडिया के लिए खुशखबरी
पुरुष एकल एसएल3 बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में प्रमोद भगत ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इसके अलावा पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड में राकेश कुमार ईरान के अलीसीना मनशैज़ादेह से हार गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
Shining Silver for Krishna at #AsianParaGames2022! 🥈
🏸 Krishna Nagar excels in Para Badminton Men's Singles – SH6 category, earning a hard-fought silver following his match against Kai Man Chu from Hong Kong, China🏆🇮🇳✨
👏 A resounding round of applause and congratulations… pic.twitter.com/PBLKThsmjn
— SAI Media (@Media_SAI) October 27, 2023
चौथे दिन तक मेडल की संख्या थी 82
गुरुवार 26 अक्टूबर को भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया और एशियाई खेलों में भारत द्वारा सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। चौथे दिन तक भारत ने कुल 82 पदक अपने नाम कर लिए थे। इससे पहले कभी भारत ने एशियाई खेलों में इतने पदक नहीं जीते थे। आखिरी बार भारत ने साल 2018 के इंडोनेशिया के एशियाई खेलों में कुल 72 पदक जीते थे। अब भारत एशियन पैरा गेम्स में 100 पदक जीतने की और अपने कदम बढ़ा रहा है। चौथे दिन भारत ने 18 स्वर्ण, 23 रजत और 41 कांस्य पदक जीते थे।