---विज्ञापन---

Asian Games 2023: भारत की बैडमिंटन जोड़ी ने रच दिया इतिहास, 72 साल में पहली बार मिला गोल्ड

Satwiksairaj-Chirag Shetty Gold: हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 7, 2023 15:16
Share :
Satwik Sairaj Chirag Shetty Gold Medal
Satwik Sairaj Chirag Shetty Gold Medal

Asian Games 2023, Satwik-Chirag Gold Medal: भारत की परुष बैडमिंटन की स्टार जोड़ी ने शनिवार को हांगझोउ एशियाई खेलों में इतिहास रच दिया है। मेन्स डबल्स के फाइनल मुकाबले में इस जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को 21-18, 21-16 से हराया। यह जीत इसलिए और खास है क्योंकि एशियाई खेलों के 72 साल के इतिहास में पहली बार बैडमिंटन में भारत को मेन्स डबल्स का गोल्ड मेडल मिला है।

1952 में पहली बार एशियाई खेल आयोजित हुए थे। 72 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ था कि मेन्स डबल्स में भारत ने गोल्ड जीता हो। पर इस इंतजार को अब सात्विक साइराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने खत्म कर दिया है। फाइनल मुकाबले को इस जोड़ी ने सीधे गेम में जीता और इतिहास रचा।

---विज्ञापन---

हांगझोउ का पहला गोल्ड

बैडमिंटन से भारत के नाम यह पहला गोल्ड आया है। इससे पहले टीम इवेंट में सिल्वर और मेन्स सिंगल्स में एचएस प्रणय ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अब मेन्स डबल्स में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने गोल्ड जीतकर कमाल कर दिया है।

शनिवार का गोल्डन डे

इसी के साथ भारत का यह 27वां गोल्ड मेडल रहा। भारत ने शनिवार की सुबह ही 100 मेडल का आंकड़ा पार करते हुए 100 पार के नारे को पूरा किया था। अब बैडमिंटन के इस गोल्ड ने मेडल टैली में भारत के पदकों की संख्या में इजाफा किया है। इससे पहले शनिवार की सुबह भारत को महिला कबड्डी और तीरंदाजी में मिलाकर तीन गोल्ड मिले थे। इतना ही नहीं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने भी गोल्ड मेडल जीत लिया। इसी के साथ अभी तक आज के दिन छह गोल्ड आ चुके  हैं।

यह भी पढ़ें:-

Asian Games 2023: कबड्डी में भारत ने ईरान को पटका, 33-29 से हराकर जीता गोल्ड

Asian Games 2023 IND vs AFG: बारिश से धुला मैच, भारत को फिर भी कैसे मिला गोल्ड?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 07, 2023 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें