---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय तीरंदाजों ने लगाई मेडल की झड़ी, ज्योती के बाद ओजस ने भी जीता गोल्ड

Ojas Deotale wins gold in Archery: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय तीरंदाजों का शानदा प्रदर्शन लगातार जारी है। शनिवार की सुबह ज्योती (Jyothi Surekha Vennam) ने महिला कंपाउंड तीरंदाजी में देश को गोल्ड दिलाया वहीं बाद में पुरुषों में ओजस देवताले (Ojas Deotale) ने भी कमाल किया है। उन्होंने अपने ही साथी अभिषेक को मात […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Oct 7, 2023 07:52
Asian Games 2023 Ojas Deotale

Ojas Deotale wins gold in Archery: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय तीरंदाजों का शानदा प्रदर्शन लगातार जारी है। शनिवार की सुबह ज्योती (Jyothi Surekha Vennam) ने महिला कंपाउंड तीरंदाजी में देश को गोल्ड दिलाया वहीं बाद में पुरुषों में ओजस देवताले (Ojas Deotale) ने भी कमाल किया है। उन्होंने अपने ही साथी अभिषेक को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं अभिषेक वर्मा भी ज्यादा पीछे नहीं हैं उन्होंने मैच में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। इन दोनों के खास प्रदर्शन के चलते भारत का मेडल का आंकड़ा 99 पर पहुंच गया है।

भारत का तीरंदाजी में शानदार प्रदर्शन

बता दें कि तीरंदाजी में भारतीय टीम का प्रदर्शन इस साल लाजवाब रहा है। टीम ने संयुक्त रुप से इवेंट में तो गोल्ड जीता ही है साथ ही सिंगल इवेंट में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। शनिवार को जहां महिलाओं की तरफ से ज्योति ने गोल्ड जीता वहीं इसी इवेंट में अदिति ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। इसके चलते भारत का गोल्ड मेडल का आंकड़ा 24 पर पहुंच गया है।

---विज्ञापन---

गोल्ड के लिए उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम

बता दें कि शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान से भिड़ने वाली है। इसमें भारतीय पुरुष टीम को एशियन गेम्स 2023 में अपना पहला गोल्ड जीतने की उम्मीद होगी। मैच की शुरुआत सुबह 11:30 बजे से होगी।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 07, 2023 07:51 AM

संबंधित खबरें