---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

Asian Games 2023: तीरंदाजी में भारतीय टीम ने लहराया परचम, ज्योति सुरेखा और प्रवीण ओजस ने जीता गोल्ड

Jyothi Surekha Vennam and Ojas Pravin wins gold: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। बुधवार को टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा और प्रवीण ओजस ने संयुक्त तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसके चलते भारत की मेडल संख्या कुल 71 […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Oct 4, 2023 09:27
Jyothi Surekha Ojas Pravin

Jyothi Surekha Vennam and Ojas Pravin wins gold: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। बुधवार को टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा और प्रवीण ओजस ने संयुक्त तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसके चलते भारत की मेडल संख्या कुल 71 हो गई है।

एशियन गेम्स में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

यह एशियन गेम्स के इतिहास में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। तीरंदाजी में गोल्ड के साथ देश के 71 मेडल हो गए हैं। जो कि 2020 में जकार्ता में हासिल किए गए 70 मेडल के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। भारत को आज और भी कई मेडल वाले मैच खेलने हैं ऐसे में इसकी संख्या आगे बढ़ सकती है।

---विज्ञापन---

भारत ने ऐसे जीता तीरंदाजी में गोल्ड

मिश्रित कंपाउंड तीरंदाजी स्वर्ण पदक मैच में भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम और प्रवीण ओजस देवताले ने शुरुआती बढ़त हासिल की। उन्होंने दक्षिण कोरिया के चैवोन सो और जाहून जू के खिलाफ पहले छोर पर 40-39 की लीड ली। हालांकि इसके बाद दक्षिण कोरिया की जोड़ी ने शानदार वापसी का प्रयास किया लेकिन फिर भी वे दूसरे राउंड के बाद एक अंक पीछे रह गए। तीसरे राउंड के बाद दोनों के अंक 119-119 की बराबरी पर पहुंच गए। लेकिन आखिरी सेट में भारत ने लक्ष्य साधकर जीत हासिल कर ली।

 

---विज्ञापन---
First published on: Oct 04, 2023 09:16 AM

संबंधित खबरें