---विज्ञापन---

Asian Games 2023: भारत की फुटबॉल टीम का ऐलान, सुनील छेत्री समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए भारत की फुटबॉल टीम का ऐलान हो गया है। मंगलवार को सुनील छेत्री, सीनियर डिफेंडर संदेश झिंगन और गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को आगामी एशियाई खेलों के लिए 22 सदस्यीय फुटबॉल टीम में जगह दी गई। खेलों के मेजबान शहर चीन के हांगझू में भारतीय टीम मुख्य कोच […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 2, 2023 14:07
Share :
asian games 2023 indian football team
asian games 2023 indian football team

Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए भारत की फुटबॉल टीम का ऐलान हो गया है। मंगलवार को सुनील छेत्री, सीनियर डिफेंडर संदेश झिंगन और गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को आगामी एशियाई खेलों के लिए 22 सदस्यीय फुटबॉल टीम में जगह दी गई। खेलों के मेजबान शहर चीन के हांगझू में भारतीय टीम मुख्य कोच इगोर स्टिमैक होंगे।

एशियाई ओलंपिक परिषद से मंजूरी

इस भारतीय दल को एशियाई खेलों के आयोजकों और एशियाई ओलंपिक परिषद से मंजूरी मिल गई है। मंत्रालय ने एआईएफएफ की अपील के बाद मानदंडों में ढील देकर एशियाई खेलों के लिए दोनों टीमों को मंजूरी दे दी। मुख्य कोच स्टिमक ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हस्तक्षेप की मांग की थी।

---विज्ञापन---

भारतीय पुरुष टीम ग्रुप ए में शामिल 

भारतीय पुरुष टीम को ग्रुप ए में मेजबान चीन, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ रखा गया है। इसमें 23 टीमें हैं, जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए, बी, सी, ई और एफ में प्रत्येक में चार टीमें हैं जबकि ग्रुप डी में तीन टीमें हैं। दो बार के एशियाई खेलों का चैंपियन भारत 9 साल में पहली बार इस फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रहा है।

और पढ़िए – एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान की महिला टीम घोषित, निदा डार संभालेंगी कमान

---विज्ञापन---

 

24 साल की उम्र वाले खिलाड़ियों को छूट 

एशियाई खेलों की फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-23 प्रतियोगिता है, लेकिन आयोजन के इस संस्करण की मेजबानी में एक साल की देरी के कारण आयोजकों ने 24 की उम्र वालों को भाग लेने की अनुमति दी है, जिसमें जन्म की कट-ऑफ तिथि 1 जनवरी 1999 तय की गई है। जकार्ता में 2018 संस्करण से चूकने के बाद राष्ट्रीय फुटबॉल टीम एशियाई खेलों में लौटेगी।

एशियन गेम्स के लिए भारत की फुटबॉल टीम:

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, गुरुमीत सिंह, धीरज सिंह मोइरांगथेम।

डिफेंडर: संदेश झिंगन, अनवर अली, नरेंद्र गहलोत, लालचुंगनुंगा, आकाश मिश्रा, रोशन सिंह, आशीष राय।

मिडफील्डर: जेकसन सिंह थौनाओजम, सुरेश सिंह वांगजाम, अपुइया राल्टे, अमरजीत सिंह कियाम, राहुल केपी, नाओरेम महेश सिंह।

फॉरवर्ड: शिव शक्ति नारायणन, रहीम अली, सुनील छेत्री, अनिकेत जाधव, विक्रम प्रताप सिंह, रोहित दानू।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 01, 2023 11:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें