Asian Games 2023: एशियन गेम में भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को भारत की हरमिलन बैंस ने महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने यह पदक 4:12.74 का समय लेकर अपने नाम किया। जबकि अजय कुमार सरोज और जिन्सन जॉनसन ने पुरुषों की 1500 मीटर में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता।
हरमिलन के माता-पिता भी हैं एथलीट
हरमिलन के माता-पिता भी एशियन गेम में जलवा दिखा चुके हैं। उनके पिता अमनदीप बैंस 1500 मीटर में दक्षिण एशियाई खेलों के पदक विजेता हैं, और मां माधुरी सक्सेना 2002 एशियाई खेलों में 800 मीटर की रजत पदक विजेता हैं।
चोट ने किया परेशान
सिल्वर विजेता हरमिलन को इस उपलब्धि के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। उन्हें 2017 में चोट लग गई थी जिसके कारण वह एक साल के लिए मैदान से बाहर हो गई थीं। 2021 में चोट उन्हें फिर से परेशान करने लगी जिसके बाद जांच में पता चला कि उनके घुटने का प्लिका सिंड्रोम है और इसके लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। बेहतर इलाज के लिए उन्हें अगले 10 महीनों के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ा। हालांकि, हरमिलन ने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत के दम पर आज एशियन गेम में भारत का तिरंगा फहराया दिया।
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ”बधाई हो @HarmilanBains महिलाओं की 1500 मीटर स्पर्धा में रजत पदक घर लाने पर। खेल के प्रति बेजोड़ उत्साह, जुनून और प्यार से भरा एक शानदार प्रदर्शन।”
Congratulations @HarmilanBains on bringing home the Silver Medal in Women's 1500m event. A spectacular performance marked by unmatched zeal, passion and love for the sport. pic.twitter.com/l565q5dVva
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2023
यह भी पढ़ेंः Asian Games 2023: पुरुष बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता रजत पदक
एशियन गेम 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
इस साल के एशियन गेम में भारतीय खिलाड़ी शानदार खेल रहे हैं। रविवार का दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए शानदार बीत रहा है। तजिंदर पाल तूर और अविनाश साबले ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है।