Asia Cup 2023: एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। पहला मुकाबला नेपाल और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरे दिन बांग्लादेश का मुकाबला श्रीलंका से होगा। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लग गया है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन एशिया कप से बाहर हो गए हैं। वह पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इबादत के घुटने में चोट लगी थी। इबादत को 10 दिन पहले 17 सदस्यीय टीम में नामित किया गया था, लेकिन वह रीहैब से उबर नहीं पाए। उनकी जगह 20 साल के तेज गेंदबाज तंजीम हसन को शामिल किया गया है।
लिस्ट ए के 37 मैचों में 57 विकेट दर्ज
अनकैप्ड तंजीम ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लिस्ट ए के 37 मैचों में 57 विकेट लिए हैं। श्रीलंका में हाल ही में समाप्त हुए एसीसी इमर्जिंग मेन्स एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तंजीम ने 3 मैचों में से 9 विकेट चटकाए थे। उन्होंने पिछले सीजन में ढाका प्रीमियर लीग में भी बेहतर प्रदर्शन किया था। तंजीम ने अबाहानी लिमिटेड को ढाका प्रीमियर लीग जीतने में मदद की थी। इस दौरान उन्होंने 17 विकेट चटकाए। वह 2020 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य हैं। इस टीम के कई खिलाड़ी सीनियर टीम में डेब्यू कर चुके हैं।
Bangladesh Team Practice at SBNCS (21-08-2023)🏏👍#BCB | #cricket pic.twitter.com/QvofsV7gWu
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 21, 2023
---विज्ञापन---
इबादत का बाहर होना बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका
वहीं इबादत का बाहर होना बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका साबित होगा। उन्होंने पिछले साल अगस्त में डेब्यू के बाद से खेले गए 12 वनडे मैचों में से एक को छोड़कर सभी में विकेट लिए हैं। वह शानदार फॉर्म में चल रहे थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के चीफ स्पोर्ट्स फिजिशयन डॉ. देबाशीष चौधरी ने कहा कि वर्ल्ड कप को देखते हुए इबादत की रिकवरी को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए वे विदेशी परामर्श भी ले सकते हैं। डॉ. चौधरी ने कहा- “इबादत को छह सप्ताह के रीहैब से गुजरना पड़ा। इस दौरान कई एमआरआई स्कैन किए गए। रिपोर्ट से पता चलता है कि उनकी चोट अभी भी चिंता का विषय है।”
Bangladesh Team Practice at SBNCS (22-08-2023)🏏👍#BCB | #cricket pic.twitter.com/468Cnx8isv
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 22, 2023
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम:
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन , मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तनजीद हसन, तंजीम हसन