Asia cup 2022: एशिया कप 2022 की चैंपियन श्रीलंका बनी है। श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर ये खिताब अपने नाम किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 170/6 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 20 ओवर में 145 रन पर ऑल-आउट हो गई। फाइनल में जीत के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों पर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पैसों की बारिश की है।
अभी पढ़ें – T20 वर्ल्ड कप टीम में हुआ चयन, कार्तिक के चार शब्दों वाले ट्वीट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
📸 Snapshots from the Awards ceremony#RoaringForGlory #AsiaCup pic.twitter.com/x3ce40ieej
---विज्ञापन---— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 12, 2022
श्रीलंका को टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान से 8 विकेट से हार मिली थी. इसके बाद टीम ने लगातार 5 मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे ने नाबाद 71 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
श्रीलंका को मिले लगभग 1.20 करोड़ रुपए
एशिया कप का फाइनल जीतने पर श्रीलंका को बतौर चैंपियन 1.50 लाख डॉलर की ईनामी राशि मिली, यानी लगभग 1.20 करोड़ रुपए। जबकि रनरअप पाकिस्तान को 75000 हजार डॉलर यानी लगभग 60 लाख रुपए मिले हैं। आपको बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।
Now, that's how champions celebrate! 🎉https://t.co/ruP7lLtgnH!
➡️Send us your celebration video by using the hashtag #RoaringForGlory ! pic.twitter.com/LpijSdLaAq
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 11, 2022
हसारंगा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
श्रीलंका टीम के लेग स्पिनर और ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। उन्होंने टी20 टूर्नामेंट के 6 मैच में 19 की औसत से 9 विकेट झटके हैं। इस दौरान हसरंगा की इकोनॉमी 7.39 की रही। इस टूर्नामेंट में उनका 21 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा। हसरंगा ने बल्ले से भी कमाल दिखाया। उन्होंने 22 की औसत से 66 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा।
श्रीलंका ने छठवीं बार जीता खिताब
एशिया कप का 15वां सीजन खत्म खत्म हो गया है। श्रीलंका ने 2014 के बाद पहली बार टाइटल अपने नाम किया। यह ओवरऑल श्रीलंका का छठा खिताब है। भारत ने सबसे अधिक 7 बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है, वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 ही बार इस ट्रॉफी को जीत सकती है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By