नई दिल्ली: एशिया कप 2022 की शुरुआत शनिवार 27 से होगी। भारत-पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच पर दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें जमी हैं। इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले भारत के उप कप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए।
केएल ने कहा, वे पाकिस्तान के बड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, टीम फिर से पाकिस्तान का सामना करने के लिए उत्साहित है। केएल ने कहा, हम हमेशा भारत बनाम पाकिस्तान संघर्ष के लिए तत्पर रहते हैं क्योंकि हम एक-दूसरे के साथ कहीं और नहीं बल्कि इन बड़े टूर्नामेंटों में खेलते हैं। इसलिए यह हमेशा एक रोमांचक समय होता है और हम सभी के लिए पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना एक बड़ी चुनौती है।
On Team India's loss against Pak in T20 WC 2021 & their 1st match against them in #AsiaCup2022,KL Rahul says, "…There might be history of how many times we played&each team won but it doesn't count for anything. It'll always start from 0…Either will want to start really well" pic.twitter.com/z7za1hA4Qv
— ANI (@ANI) August 26, 2022
भारत के आक्रामक रुख पर केएल राहुल ने कहा, पिछले विश्व कप के बाद शुरू हुई भारतीय टीम के नए दृष्टिकोण को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। जब उनसे पूछा गया कि टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, वर्ल्ड कप में हारना हमेशा दुखी करता है।
हर टीम वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत जीत से करना चाहती है, लेकिन पाकिस्तान ने हमें शिकस्त दे दी। अब हमें उनके खिलाफ एक बार फिर खेलने का मौका मिला है। हम अब जीरो से शुरुआत करना चाहते हैं। केएल ने कहा, आपके पूर्व के प्रदर्शनों का कोई फर्क नहीं पड़ता। ये टूर्नामेंट में काउंट नहीं होता, आपको हमेशा जीरो से शुरुआत करनी होती है। दोनों टीमें उत्साहित हैं और जोरदार शुरुआत करना चाहती हैं।
केएल ने कहा, जिस तरह से हमारे दिमाग में पाकिस्तान के खिलाफ रणनीतियां चल रही हैं, उसी तरह वे भी हमारे बारे में सोच रहे होंगे। आप ऐसे मुकाबलों के लिए 100 प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा देते हो। केएल ने कहा, इस सबके बावजूद आखिरकार हम सब एक ही तरह के खिलाड़ी हैं। मैंने अंडर 19 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला है। उन खिलाड़ियों को आगे बढ़ते देखा है। मैच के बाद हम सब एक दूसरे से मिलते हैं और अनुभवों से सीखने की कोशिश करते हैं। ये माहौल हमेशा फ्रैंडली होता है।
कोहली की फॉर्म पर दिया ये बयान
केएल ने विराट कोहली की फॉर्म पर कहा, हम बाहर के कमेंट्स को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। यह वास्तव में एक खिलाड़ी को प्रभावित नहीं करता है, विशेष रूप से विराट जैसा विश्व स्तरीय खिलाड़ी बाहर से लोग जो कह रहे हैं उससे प्रभावित नहीं होंगे। उसे थोड़ा ब्रेक मिला है और वह अपने खेल पर काम कर रहा है। उन्होंने आगे कहा, जब मैं 2 महीने तक चोटिल और घर पर रहा, तो मैं उसे टीवी पर देख रहा था, ऐसा नहीं लगा कि वह फॉर्म से बाहर हैं। उन्होंने अपने लिए जो मानक तय किए हैं, वह उन्हें उतना हासिल नहीं कर पाए हैं। मुझे यकीन है कि वह देश के लिए मैच जीतने के भूखे हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर में यही किया है।
अभी पढ़ें – ICC media rights: विजेता की घोषणा कल होगी, इन चार प्रसारक के बीच टक्कर
केएल ने अपनी वापसी पर कहा, जिम्बाव्वे जाना और वहां खेलना मेरे लिए अच्छा रहा। वनडे के प्रैशर में खेलना हमेशा आपको कॉन्फिडेंस देता है। यह आपकी फॉर्म के बारे में आपको महसूस कराता है। अब मैं इस टूर्नामेंट में मेरी बॉडी को लेकर आत्मविश्वास से भरा हूं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By
Edited By