---विज्ञापन---

Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड ने छूआ 600 विकेटों का आंकड़ा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली: इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेटों का आंकड़ा छू लिया है। बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू हुए चौथे टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को आउट कर मील का पत्थर पार किया। इन 600 विकेट्स के साथ ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 19, 2023 22:36
Share :
Ashes 2023 Stuart Broad 600 Wickets in Test
Ashes 2023 Stuart Broad 600 Wickets in Test

नई दिल्ली: इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेटों का आंकड़ा छू लिया है। बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू हुए चौथे टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को आउट कर मील का पत्थर पार किया। इन 600 विकेट्स के साथ ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के शीर्ष गेंदबाज बने ब्रॉड

ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 149 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस मामले में इयान बॉथम को पीछे छोड़ा। जिन्होंने 148 विकेट लिए थे।

---विज्ञापन---

खतरे में आ गया अनिल कुंबले का रिकॉर्ड 

इसी के साथ ब्रॉड भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में चौथे स्थान पर काबिज कुंबले ने अपने करियर में 619 विकेट लिए थे। ब्रॉड उनका रिकॉर्ड तोड़ने से 20 विकेट पीछे हैं। ब्रॉड जेम्स एंडरसन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे तेज गेंदबाज भी हैं। हालांकि टेस्ट में उन्होंने 600 विकेटों का आंकड़ा किसी और प्लेयर के बजाय ज्यादा मैचों में छूआ। पांच गेंदबाजों में से ब्रॉड ने इस मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए सबसे ज्यादा 166 टेस्ट खेले हैं।

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट (इंग्लैंड) 

149 एस ब्रॉड
148 इयान बॉथम
128 बॉब विलिस
115 जेम्स एंडरसन
109 विल्फ्रेड रोड्स

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट 

800 मुथैया मुरलीधरन
708 शेन वॉर्न
688 जेम्स एंडरसन
619 अनिल कुंबले
600 स्टुअर्ट ब्रॉड

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 19, 2023 09:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें