नई दिल्ली: तुर्की के अंताल्या में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय तीरंदाजों ने कमाल का प्रदर्शन कर गोल्ड पर कब्जा जमा लिया। ज्योति सुरेखा वेनम और नवोदित जोड़ीदार ओजस देवताले ने चीनी ताइपे को 159-154 से शिकस्त दी। जिससे भारत ने शनिवार को विश्व कप चरण 1 में अपना खाता खोल लिया। मिश्रित कंपाउंड इवेंट में यह भारत का दूसरा विश्व कप स्वर्ण पदक भी था। ज्योति और अनुभवी अभिषेक वर्मा ने पेरिस 2022 में विश्व कप -3 में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था।
भारतीय जोड़ी का बेहतरीन प्रदर्शन
भारत के कई विश्व कप विजेता अभिषेक वर्मा ट्रायल्स के जरिए जगह बनाने में नाकाम रहे। उनकी अनुपस्थिति के बावजूद भारतीय जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 निशानों में से 15 निशाने सही लगाकर अपनी 12वीं वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंदी टीम को एकतरफा फाइनल में आसानी से शिकस्त दी। ज्योति और 20 वर्षीय देवताले की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने केवल एक अंक गवाया नहीं तो स्कोर 160 में से 160 होता।
ज्योति ने एला गिब्सन को दी शिकस्त
ज्योति और देवताले ने लगातार परफेक्ट 10 का स्कोर बनाया और 120-116 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन जारी रखकर आसानी से पहला स्थान हासिल कर लिया। वर्ल्ड रैंकिंग में 11वें नंबर की भारतीय तीरंदाज ज्योति ने महिला कपाउंड सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की एला गिब्सन को 148-146 से शिकस्त दी।
Edited By