Yuvraj Singh Viral Catch: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच 22 फरवरी से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की शुरुआत भी हो गई है। इस लीग में क्रिकेट के कई दिग्गज खेल रहे हैं। लीग का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने 4 रन से जीत हासिल कर लीग की शुरुआत की। भारत की तरफ से युवराज सिंह भी इस लीग में खेल रहे हैं। पहले ही मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया और फील्डिंग में शानदार कैच पकड़ सुर्खियां बटोरीं। आउटफील्ड में डाइव लगाकर कैच पकड़ने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
युवराज ने पकड़ा शानदार कैच
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के मैच में श्रीलंका के खिलाफ युवराज सिंह ने एक शानदार कैच पकड़ फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी। 43 साल के हो चुके युवराज ने मैदान पर जिस फुर्ती से कैच पकड़ा उसे देख हर कोई हैरान रह गया। इरफान पठान की गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज ने शॉट खेला और युवराज ने हवा में उछलते हुए कैच लपक लिया।
𝗛𝗶𝗴𝗵-𝗳𝗹𝘆𝗶𝗻𝗴 ✈️ action ft. 𝗬𝘂𝘃𝗿𝗮𝗷 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵! 🔥
Catch all the action LIVE, only on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits 📲 📺#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/mN2xBvotF2
---विज्ञापन---— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) February 22, 2025
फैंस को याद आए पुराने दिन
युवराज सिंह अपनी बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। विरोधी टीम के खिलाड़ी उनकी तरफ गेंद जाता देख रन लेने में घबराते नजर आते थे। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में उन्होंने एक बार फिर से जबरदस्त कैच पकड़ फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी। इस कैच का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
टीम इंडिया ने जीता रोमांचक मुकाबला
𝐍𝐚𝐢𝐥 – 𝐛𝐢𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐕𝐢𝐜𝐭𝐨𝐫𝐲! 🩵
Re-watch the 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙢𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩 as #IndiaMasters win by 4️⃣ runs in a thrilling encounter with #SriLankaMasters! 🙌 🏏#TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/Oe3sxZP1fa
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) February 22, 2025
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 222 रन ठोंक डाले। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 218 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी ने 31 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली तो वहीं युवराज सिंह ने 22 गेंदों में 31 रन बनाए।
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ आसानी से जीत जाएगी टीम इंडिया! बस करना होगा ये काम