IPL 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा है कि आईपीएल 2025 में लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाने के फैसले से गेंदबाजों को डेथ ओवरों में रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलेगी, जिससे बल्लेबाजों के लिए चुनौतियां बढ़ेंगी। उन्होंने गेंदबाजों से इस बदलाव का पूरा फायदा उठाने का आग्रह किया।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई मुख्यालय, मुंबई में गुरुवार को हुई बैठक में आईपीएल 2025 के लिए गेंदबाजों को गेंद पर लार के इस्तेमाल की अनुमति देने का निर्णय लिया गया। इस चर्चा के दौरान ज्यादातर फ्रेंचाइज़ी कप्तानों ने इस बदलाव के समर्थन में अपनी राय रखी।
अतुल वासन ने कही ये बात
अतुल वासन ने यह भी बताया कि रिवर्स स्विंग गेंद के वजन से प्रभावित होती है। उन्होंने कहा, “गेंद का वजन ही उसे रिवर्स स्विंग कराता है। पसीने से गेंद भारी नहीं होती, लेकिन जब यह भारी हो जाती है, तो स्विंग उलट जाती है। अगर गेंदबाज गेंद को रिवर्स स्विंग में बनाए रख सकता है, तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा और उन्हें इस मौके का पूरा इस्तेमाल करना चाहिए।”
.@BCCI has introduced rule changes in #IPL2025, including the lifting of the saliva ban, the continuation of the Impact Player rule, and the slow over rate ban cannot be imposed on Captains anymore: IPL Chairman pic.twitter.com/rpmc9sQUjP
— DD News (@DDNewslive) March 20, 2025
अतुल वासन ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी अपनी राय रखी, जो टीमों को मैच के दौरान एक स्थानापन्न खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति देता है। वासन के अनुसार, यह नियम खेल के रोमांच को बढ़ाता है। उन्होंने कहा, “इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत टीम के पास 12 खिलाड़ी होते हैं। कई बार, अगर कोई टीम पांच विकेट गंवा देती है, तो इस नियम से उसे वापसी करने का मौका मिलता है। करीबी मुकाबलों और दर्शकों के मनोरंजन के लिहाज से यह एक बेहतरीन नियम है।”
इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर उठाए सवाल
यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने भी लार के इस्तेमाल और इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि रिवर्स स्विंग बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना मुश्किल बना देगी। उन्होंने कहा, ‘अगर गेंदबाज़ स्विंग को बनाए रखते हैं, तो बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट लगाना मुश्किल होगा। आप सूर्यकुमार यादव और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को यॉर्कर पर गिरते और बड़े शॉट खेलते हुए देखेंगे। अगर गेंदबाज रिवर्स स्विंग कराने में सफल रहते हैं, तो बल्लेबाज शॉट खेलने में देर करेंगे, जिससे बड़े शॉट लगाने में हिचकिचाहट होगी.’
उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर भी अपनी राय दी और कहा, “मेरी राय में ऑलराउंडर्स के लिए यह नियम अनुचित है क्योंकि टीमें ज्यादातर बल्लेबाजों को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में चुनती हैं। लेकिन मनोरंजन के लिहाज से यह एक अच्छा नियम है।”