Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना था। लेकिन 11 फरवरी को जब बोर्ड ने अंतिम भारतीय दल का ऐलान किया तो उसमें यशस्वी जायसवाल का नाम मुख्य स्क्वाड में नहीं था। उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। टीम इंडिया से बाहर होते ही यशस्वी जायसवाल अब बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने की तैयारी हैं।
जायसवाल इस टूर्नामेंट में आएंगे नजर
टीम इंडिया से बाहर होते ही यशस्वी जायसवाल अब रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जायसवाल मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल खेलेंगे। सेमीफाइनल मुकाबला 17 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। ये मैच विदर्भ और मुंबई के बीच होने वाला है।
जायसवाल की वापसी से मुंबई टीम मजबूत होगी। वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि जायसवाल ने इस सीजन रणजी में अपना आखिरी मुकाबला जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेला था, जिसमें मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने भी खेला था। हालांकि इस मैच में जायसवाल अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे और जम्मू ने मुंबई को हराया था।
वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव विदर्भ के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि क्वार्टर फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव को हरियाणा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट लग गई थी। हालांकि सूर्या ने इस मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 86 गेंदों में 70 रन बनाए थे।
🚨 YASHASVI JAISWAL IN RANJI TROPHY SEMI-FINAL 🚨
– Jaiswal will be playing in the Ranji Semis for Mumbai against Vidarbha at Nagpur. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/HyPanDA5PN
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 13, 2025
हालिया प्रदर्शन खराब
मुंबई की ओर से खेलते हुए जायसवाल ने पिछले मैच की पहली पारी में 4 और 26 रन बनाए थे। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में उन्होंने 15 रन बनाए थे। जायसवाल इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके, जिसकी वजह से इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया। चैंपिंस ट्रॉफी में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभालेंगे।