India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मैच नागपुर में खेला गया, इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले वनडे मैच में विराट कोहली इंजरी के चलते खेल नहीं पाए थे, जिसके बाद हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। जहां एक तरफ डेब्यू मैच में हर्षित राणा का प्रदर्शन शानदार रहा तो वहीं, यशस्वी जायसवाल के लिए डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा।
यशस्वी जायसवाल का कट सकता है पत्ता
नागपुर वनडे में यशस्वी जायसवाल को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था। हालांकि, इस मैच में जायसवाल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। डेब्यू मैच में यशस्वी महज 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके चलते अब दूसरे वनडे मैच से जायसवाल का पत्ता कटता हुआ दिखाई दे रहा है।
𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩𝙨 𝙡𝙞𝙠𝙚 𝙩𝙝𝙚𝙨𝙚, 𝙬𝙞𝙨𝙝𝙚𝙨 𝙡𝙞𝙠𝙚 𝙩𝙝𝙚𝙨𝙚!
ODI Debut Diaries, ft. Yashasvi Jaiswal & Harshit Rana 🧢
---विज्ञापन---Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @ImRo45 | @MdShami11 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jK4mSksbnq
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी टेंशन, कैसे निकलेगा हल?
दरअसल, दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली की वापसी तय मानी जा रही है। जिसके बाद यशस्वी जायसवाल का प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप होना तय माना जा रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक बार फिर से वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे।
YASHASVI JAISWAL TAKES A BLINDER ON DEBUT. 🤯
– Harshit Rana has 2 early wickets. pic.twitter.com/GxnVvxDOta
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 6, 2025
कहां खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। ये मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो का होने वाला है। अगर इंग्लैंड की टीम इस मैच को भी हार जाती है तो टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कटक में बल्लेबाजों का होगा हल्ला बोल या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज