---विज्ञापन---

एक ही दिन में दो बड़ी गलती, यशस्वी और फिर कोहली की लापरवाही देखिए, गंभीर ने भी पकड़ लिया माथा!

टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर वानखेड़े में भी बुरी तरह से लड़खड़ा गया है। रोहित शर्मा एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौटे, तो विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने ऐसी गलती की जिसे देखकर हेड कोच गंभीर ने अपना माथा पकड़ लिया।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 1, 2024 19:16
Share :
Virat Kohli Runout

IND vs NZ 3rd Test:  वानखेड़े में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने खूब महफिल लूटी। जडेजा ने पांच तो वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 235 रनों पर ढेर कर दिया। गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों से भी धांसू प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन मुंबई में भी वही हुआ, जो बेंगलुरु और पुणे में हुआ था। रोहित फ्लॉप हो गए। यशस्वी और विराट कोहली ने ऐसी गलती की, जिसे देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे हेड कोच गौतम गंभीर ने माथा पकड़ लिया।

यशस्वी ने फेरा शानदार इनिंग पर पानी

रोहित शर्मा 18 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी को बखूबी अंदाज में संभाल लिया था। स्कोर बोर्ड पर 78 रन लग चुके थे और दोनों ही बैटर सेट दिख रहे थे। खास बात यह थी कि रन आ रहे थे और काफी तेजी से आ रहे थे। मगर यशस्वी ने एक ऐसा शॉट लगाने का रिस्क उठाया, जिसकी शायद जरूरत भी नहीं थी। 

---विज्ञापन---

एजाज पटेल के खिलाफ यशस्वी ने रिवर्स स्वीप लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सके और बॉल स्टंप से जा टकराई। यशस्वी की यह शॉट देखकर हेड कोच गौतम गंभीर ने भी माथा पकड़ लिया। इसकी वजह यह थी कि उस वक्त वो शॉट खेलने की कोई दरकार नहीं थी, जो यशस्वी खेलकर आउट हो गए।

कोहली की लापरवाही

टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिए जूझ रहे विराट कोहली मुंबई टेस्ट की पहली पारी में अपना विकेट तोहफे के तौर पर देखकर चलते बने। कोहली क्रीज पर आए ही थे और उन्होंने अपना खाता चौका लगाकर खोला था। विराट को देखकर लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलने के मूड में हैं। हालांकि, किंग कोहली ने ऐसी लापरवाही की, जिसकी उम्मीद कम से कम उनसे तो नहीं की जाती है। रचिन रविंद्र की गेंद को हल्के हाथों से खेलकर कोहली रन लेने के लिए दौड़ पड़े। 

मगर विराट को अपनी ही कॉल भारी पड़ गई। विकेट के बीच में तेजी से दौड़ लगाने के लिए मशहूर कोहली से तेज इस बार मैट हेनरी निकले। हेनरी ने डायरेक्ट स्टंप पर निशाना साधा और कोहली क्रीज से काफी दूर रह गए। एक रन चुराने के प्रयास में कोहली अपना विकेट गंवा बैठे। एक समय 78 के स्कोर पर सिर्फ एक विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में दिख रही भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 86 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए।

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 01, 2024 07:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें