Yash Rathod: दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर से बेंगलुरु के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है। फाइनल मैच साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है। साउथ जोन के बल्लेबाजों ने पहले दिन खराब प्रदर्शन किया। वहीं दूसरे दिन रजत पाटीदार और यश राठौड़ ने शतकीय पारी खेलकर सेंट्रल जोन के लिए खूब रन बनाए। पाटीदार और राठौड़ की जोड़ी ने इस मैच में तहलका मचा दिया।
फाइनल में यश राठौड़ का तहलका
फाइनल में यश राठौड़ ने बड़ा धमाका किया है। उन्होंने 132 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। खबर लिखे जाने तक वह 162 गेंदों में 126 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब तक राठौड़ के बल्ले से 11 चौके के अलावा 1 छक्का निकला है। राठौड़ ने फाइनल में शतक जड़कर कमाल कर दिया और सेंट्रल जोन को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया।
इससे पहले क्वार्टर फाइनल मैच में नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ उन्होंने 87 और 78 रन बनाए थे। वह लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
कौन हैं यश राठौड़?
25 साल के यश राठौड़ का जन्म 16 मई साल 2000 को नागपुर में हुआ था। राठौड़ ने अब तक खेले गए 20 फर्स्ट क्लास मैच में 50.66 की औसत के साथ 1672 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 24 लिस्ट A मैच में 47.72 की औसत के साथ 859 रन बनाए हैं। वहीं 2 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 21 की औसत के साथ 42 रनों को अपने नाम किया है।
मैच का हाल
दलीप ट्रॉफी फाइनल की बात करें तो पहली पारी में साउथ जोन 63 ओवर में 149 रनों पर सिमट गई। वेस्ट जोन की ओर से सारांश जैन ने 5 विकेट झटके, जबकि कुमार कार्तिकेय ने भी 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी सेंट्रल जोन की टीम 96.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 364 रन बना चुकी है।
ये भी पढ़ें: WWE की सबसे ‘अमीर’ महिला रेसलर की डेट नाइट में फेमस स्टार ने डाला खलल, पति हुआ गुस्से से लाल
Asia Cup 2025: 3 टीमों की विदाई लगभग तय, पॉइंट्स टेबल की रेस हुई रोमांचक