Yash Dayal: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए टीम में एक बदलाव हुआ है। टीम में तेज गेंदबाज यश दयाल को मौका नहीं मिला है। टीम में सेलेक्शन ना होने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मैच में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने सिर्फ 86 में वो धमाल मचाया है कि टीम चयनकर्ता भी अपने फैसले पर सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
बंगाल के खिलाफ मचाया धमाल
रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम का उत्तर प्रदेश से मुकाबला हो रहा है। इस मैच में बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। बंगाल की पूरी टीम 311 रन बनाकर आउट हो गई। इस दौरान बंगाल के बल्लेबाजों के लिए यश दयाल से पार पाना मुश्किल हो गया। बंगाल की पहली पारी में यश दयाल ने 15 ओवर भी गेंदबाजी नहीं की है। उन्होंने पहली पारी में बीएस 14.2 ओवर ही गेंदबाजी की है यानी उन्होंने 86 गेंदें की। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। बांग्लादेश के बल्लेबाज़ उनकी गेंदबाजी में सिर्फ 27 रन ही बना सके।
UNCAPPED YASH DAYAL FOR IPL 2025.
---विज्ञापन---– Dayal is not part of India’s Test squad Vs New Zealand, so RCB can retain him as an uncapped player at 4cr. 🔥 pic.twitter.com/BG8zDl583S
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2024
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल में ‘फेक इंजरी’ पर ऋषभ पंत का खुलासा, रोहित शर्मा ने बताई थी जीत की वजह
उत्तर प्रदेश युवा तेज गेंदबाज विपरज निगम ने भी इस मैच में प्रभावित किया है। उन्होंने बंगाल के खिलाफ पहली पारी में 20 रन देकर 81 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। विपरज निगम ने बंगाल के टॉप ऑर्डर को निशाना बनाया। वहीं, यश दयाल ने निचलेक्रम के बल्लेबाजों को रुकने का मौका नहीं दिया।
So this means that last series Yash Dayal was in the squad and now he isn’t even in travelling reserves.
Not very consistent selection pattern. https://t.co/urs8gU89MF pic.twitter.com/oH0IuXwyFq
— Akash (@Akashkumarjha14) October 11, 2024
चयनकर्ताओं को सोचने पर किया मजबूर
यश दयाल को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में अब उन्हें डेब्यू करने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं, अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को सोचने पर जरुर मजबूर कर दिया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर एमएस धोनी ने बदला अपना लुक, तस्वीरों से सोशल मीडिया पर मचा रहे भौकाल