---विज्ञापन---

WWE

WWE ने 3 यंग रेसलर्स को फ्यूचर स्टार के तौर पर चुना, Roman Reigns-John Cena जैसे दिग्गजों की लेंगे जगह

WWE में मौजूदा समय में कई बड़े रेसलिंग दिग्गज काम कर रहे हैं. कंपनी अब फ्यूचर को देखते हुए कुछ यंग स्टार्स को पुश देने की सोच रही है. इस पर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 20, 2025 11:12

WWE: WWE में आने वाले समय में कुछ बड़े बदलाव होने की पूरी संभावना है. आप सभी जानते हैं कि यह रेसलिंग के कुछ बड़े नामों का घर है. रोमन रेंस, जॉन सीना, सीएम पंक, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार्स का WWE में जलवा दिखता है. हालांकि, अब WWE इनके भरोसे नहीं रहना चाहता है. ट्रिपल एच फ्यूचर की सोचकर कुछ स्टार्स को आगे बढ़ा रहे हैं. इसके तहत तीन स्टार्स का नाम भी सामने आ गया है जो बहुत जल्द मेन इवेंट में दिखाई देंगे.

WWE का प्लान आया सामने

जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. वह 2025 के अंत में अंतिम मैच लड़ेंगे. रोमन रेंस ने कह दिया है कि वह 2028 तक रिटायर हो जाएंगे. कोडी रोड्स आगे जाकर हॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि WWE पहले से ही तीन यंग स्टार्स को तैयार कर रहा है. कहीं ना कहीं यह अच्छी बात भी है. कंपनी को अपना फ्यूचर देखना चाहिए.

---विज्ञापन---

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि रिया रिप्ली, जेकब फाटू और ब्रॉन ब्रेकर को WWE अपने अगले टॉप सुपरस्टार्स के रूप में स्थापित करने का प्लान बना रहा है. मैल्टजर के अनुसार,”विचार यह है कि रिया रिप्ली, जेकब फाटू और ब्रॉन ब्रेकर को ऐसे लोगों के रूप में तैयार किया जाए जो उनके साथ हों और अंतत: उन स्थानों पर हों”.

---विज्ञापन---

WWE SummerSlam 2025 में रिया रिप्ली, ब्रॉन ब्रेकर और जेकब फाटू का होगा बड़ा मैच

SummerSlam 2025 का आयोजन 2  और 3 अगस्त को होगा. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है. टॉप स्टार्स के एक्शन पर नज़रें रहेंगी. रिया रिप्ली का मैच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए इयो स्काई और नेओमी के साथ होगा. इस मुकाबले में काफी मजा आने वाला है. जेकब फाटू का मुकाबला सोलो सिकोआ के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप के लिए होगा. दोनों के बीच स्टील केज मैच बुक किया गया है. ब्रॉन ब्रेकर का मैच अभी ऑफिशियल नहीं हुआ है. रोमन रेंस के साथ उनके टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:-WWE में दुश्मनों को धूल चटाने के लिए तैयार Roman Reigns, Raw को लेकर कंपनी ने किए बड़े ऐलान

First published on: Jul 20, 2025 11:12 AM

संबंधित खबरें