---विज्ञापन---

WWE

एक साथ दो रिंग और खूब तोड़फोड़, WWE Survivor Series WarGames मैचों में शामिल स्टार्स के नाम आए सामने

WWE Survivor Series 2025 के लिए बवाल मचना अब शुरू हो गया है. Raw के एपिसोड में इस हफ्ते खूब घमासान देखने को मिला. वॉरगेम्स मैच में शामिल होने वाले कुछ स्टार्स के नाम का खुलासा भी कर दिया गया है. अब आने वाले हफ्ते और भी मजेदार होने वाले हैं. आइए आपको इनके नाम के बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 11, 2025 12:39
WWE Survivor Series WarGames

Survivor Series: WWE Survivor Series 2025 का बिल्डअप शुरू हो गया है. 2025 का यह अंतिम सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट होगा. 29 नवंबर को होने वाला यह शो 39वां संस्करण होने वाला है, जो यह सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया के पेटको पार्क से लाइव आएगा. हर साल की तरह इस बार भी सभी की नजरें मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच पर होंगी. एक साथ दो रिंग में होने वाले इन दोनों मैचों में खूब तोड़फोड़ होती है. साथ ही साथ कुछ खास मोमेंट भी फैंस को देखने को मिलते हैं. खैर इन मुकाबलों में शामिल कुछ स्टार्स के नाम का खुलासा हो गया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

मेंस वॉरगेम्स मैच में किन स्टार्स को किया गया शामिल?

पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में लोगन पॉल ने सीएम पंक को धोखा देकर द विज़न ग्रुप (पॉल हेमन, ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर) ज्वाइन किया था. वहां से वॉरगेम्स मैच के बिल्डअप की शुरुआत हो गई थी. इस हफ्ते पंक ने लोगन को रिंग में बुलाया. उनके साथ हेमन, ब्रेकर और रीड भी बाहर आए. तीनों स्टार्स पंक के ऊपर हमला करने गए लेकिन वहां पर जे उसो भी आ गए. द विज़न ने उसो और पंक को रिंग के चारों ओर से घेरा. इतने में कोडी रोड्स का म्यूजिक बजा और वह रिंग में आए.

---विज्ञापन---

बेबीफेस स्टार्स का इस हफ्ते दबदबा देखने को मिला. इसके बाद बैकस्टेज पंक ने एडम पीयर्स से कहा कि उन्होंने अपने लिए एक टीम बना ली है. उन्होंने पॉल हेमन को भी ऐसा करने के लिए कहा. पंक ने बताया कि वह खेल खत्म कर चुके हैं. इसके बाद विलियन रीगल वहां पर आए और उन्होंने वॉरगेम्स कहते हुए तीनों स्टार्स को तैयार रहने के लिए कहा. पंक की टीम में उसो और रोड्स हैं. उनके साथ दो स्टार्स और आएंगे. कहा जा रहा है कि रोमन रेंस और जिमी उसो शामिल हो सकते हैं. वहीं द विज़न ग्रुप में भी रीड, ब्रेकर और लोगन हैं. इनके साथ भी दो स्टार्स और आएंगे. ब्रॉक लैसनर और ऑस्टिन थ्योरी के आने की संभावनाएं बन रही हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE को चीटिंग से मिले 2 नए चैंपियन, फेमस स्टार्स को Survivor Series 2025 से पहले लगा बड़ा झटका

विमेंस वॉरगेम्स मैच में किन स्टार्स को किया गया शामिल?

विमेंस वॉरगेम्स मैच में हिस्सा लेने वाले स्टार्स का नाम भी सामने आ गया है. Raw के एपिसोड में ओस्का और कायरी सेन ने एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की. ओस्का और कायरी को नाया जैक्स और लैश लीजेंड का साथ मिलेगा. इन हील स्टार्स ने मैच के बाद ब्लिस और फ्लेयर के ऊपर हमला किया. इन्हें बचाने के लिए इयो स्काई आईं. स्काई कुछ ही देर तक जवाब दे पाईं बाद में रिया रिप्ली ने वापसी कर बवाल मचाया. उन्होंने सभी को बाहर कर वॉरगेम्स का ऐलान किया. अब दोनों टीमों में एक-एक स्टार्स और शामिल होगा. बेबीफेस टीम में एजे ली के और हील टीम में बैकी लिंच के शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड निकली धोखेबाज, मौजूदा चैंपियन के ऊपर टाइटल से हमला कर बनी विलेन

First published on: Nov 11, 2025 12:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.