WWE: WWE SummerSlam 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. फैंस इसे लेकर उत्साहित हैं क्योंकि पहली बार शो दो दिन का होने वाला है. WWE द्वारा इस इवेंट के लिए 12 मैच बुक किए गए हैं. कंपनी के टॉप स्टार्स रोमन रेंस, सीएम पंक, जॉन सीना और कोडी रोड्स के ऊपर सभी की नज़रें होंगी. यह सभी रेसलर्स तगड़े एक्शन से फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. खैर समर की सबसे बड़ी पार्टी से पहले एक बढ़िया खबर भी सामने आ रही है. टिकटों की बिक्री के मामले में SummerSlam 2025 इतिहास रचने के करीब है. ट्रिपल एच इसके बारे में जानकर जरूर गदगद हुए होंगे.
WWE SummerSlam 2025 में रचा जाएगा इतिहास
SummerSlam 2025 का आयोजन न्यू जर्सी के ईस्ट रदरफोर्ड में मेटलाइफ स्टेडियम में होगा. दो दिन का यह इवेंट 100,000 टिकटों की बिक्री के मील के पत्थर के करीब पहुंच गया है. Wrestletix के आंकड़ों के अनुसार 2 अगस्त और 3 अगस्त के लिए अभी तक 97,855 टिकट बिक चुके हैं. शनिवार के लिए 50,088 सीटों की व्यवस्था के साथ 47,468 टिकट बिक गए हैं. वहीं रविवार को 52,069 सीटों की व्यवस्था के साथ 50,387 टिकट बिक गए हैं. यह आंकड़े बहुत ही शानदार है. बहुत जल्द 1 लाख का आंकड़ा भी पार हो जाएगा. ऐसा हुआ तो फिर इवेंट का सफल होना एकदम पक्का है.
WWE SummerSlam Saturday
— WrestleTix (@WrestleTix) July 31, 2025
Sat • Aug 02, 2025 • 5:30 PM
MetLife Stadium, East Rutherford, NJ
Available Tickets: 2,416
Available Combo Tickets: 204
Current Setup: 50,088
Tickets Distributed: 47,468
📈 +5111 since the last update (3 days ago)
📅 Days until show: 3
🔢 Total # of… pic.twitter.com/4FleK4oIOd
WWE SummerSlam Sunday
Sun • Aug 03, 2025 • 5:30 PM
MetLife Stadium, East Rutherford, NJ
Available Tickets: 1,478
Available Combo Tickets: 204
Current Setup: 52,069
Tickets Distributed: 50,387
📈 +5,390 since the last update (3 days ago)
📅 Days until show: 4
🔢 Total # of… pic.twitter.com/LJpuydGAY6---विज्ञापन---— WrestleTix (@WrestleTix) July 31, 2025
WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 में कौन-कौन से मैच होंगे?
- टिफनी स्ट्रेटन vs जेड कार्गिल (विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- रैंडी ऑर्टन, जेली रोल vs ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल (टैग टीम मैच)
- गुंथर vs सीएम पंक (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
- रॉक्सन परेज, राकेल रॉड्रिगेज vs शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- रोमन रेंस, जे उसो vs ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड (टैग टीम मैच)
- कैरियन क्रॉस vs सैमी ज़ेन (सिंगल्स मैच)
WWE SummerSlam 2025 नाइट-2 में कौन-कौन से मैच होंगे?
- जॉन सीना vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट मैच)
- इयो स्काई vs रिया रिप्ली vs नेओमी (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
- बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- सोलो सिकोआ vs जेकब फाटू (यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)
- एजे स्टाइल्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- वायट सिक्स vs DIY vs फ्रेक्जिओम vs एंड्राडे-फीनिक्स vs स्ट्रीट प्राफिट्स vs मोटर सिटी मशीन गन्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए TLC मैच)
The official Main Events for SummerSlam 2025.
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) August 1, 2025
Night 1: CM Punk vs. GUNTHER (World Heavyweight Championship)
Night 2: John Cena vs. Cody Rhodes (Undisputed WWE Championship) pic.twitter.com/PH2e0GQEIo
ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज Hulk Hogan के निधन के बाद चौंकाने वाला खुलासा, लंबे समय से लड़ रहे थे जिंदगी-मौत की जंग