---विज्ञापन---

WWE

WWE SummerSlam 2025 में रचा जाएगा इतिहास, Triple H के एरा में होगा बड़ा करिश्मा

WWE SummerSlam 2025 को इस बार बहुत तगड़ी सफलता मिलने वाली है. एक खास आंकड़े के बारे में जानकर आपको यह चीज एकदम क्लियर हो जाएगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Aug 1, 2025 09:43
WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. फैंस इसे लेकर उत्साहित हैं क्योंकि पहली बार शो दो दिन का होने वाला है. WWE द्वारा इस इवेंट के लिए 12 मैच बुक किए गए हैं. कंपनी के टॉप स्टार्स रोमन रेंस, सीएम पंक, जॉन सीना और कोडी रोड्स के ऊपर सभी की नज़रें होंगी. यह सभी रेसलर्स तगड़े एक्शन से फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. खैर समर की सबसे बड़ी पार्टी से पहले एक बढ़िया खबर भी सामने आ रही है. टिकटों की बिक्री के मामले में SummerSlam 2025 इतिहास रचने के करीब है. ट्रिपल एच इसके बारे में जानकर जरूर गदगद हुए होंगे.

WWE SummerSlam 2025 में रचा जाएगा इतिहास

SummerSlam 2025 का आयोजन न्यू जर्सी के ईस्ट रदरफोर्ड में मेटलाइफ स्टेडियम में होगा. दो दिन का यह इवेंट 100,000 टिकटों की बिक्री के मील के पत्थर के करीब पहुंच गया है. Wrestletix के आंकड़ों के अनुसार 2 अगस्त और 3 अगस्त के लिए अभी तक 97,855 टिकट बिक चुके हैं. शनिवार के लिए 50,088 सीटों की व्यवस्था के साथ 47,468 टिकट बिक गए हैं. वहीं रविवार को 52,069 सीटों की व्यवस्था के साथ 50,387 टिकट बिक गए हैं. यह आंकड़े बहुत ही शानदार है. बहुत जल्द 1 लाख का आंकड़ा भी पार हो जाएगा. ऐसा हुआ तो फिर इवेंट का सफल होना एकदम पक्का है.

---विज्ञापन---

WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 में कौन-कौन से मैच होंगे?

  • टिफनी स्ट्रेटन vs जेड कार्गिल (विमेंस चैंपियनशिप मैच)
  • रैंडी ऑर्टन, जेली रोल vs ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल (टैग टीम मैच)
  • गुंथर vs सीएम पंक (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
  • रॉक्सन परेज, राकेल रॉड्रिगेज vs शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
  • रोमन रेंस, जे उसो vs ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड (टैग टीम मैच)
  • कैरियन क्रॉस vs सैमी ज़ेन (सिंगल्स मैच)

WWE SummerSlam 2025 नाइट-2 में कौन-कौन से मैच होंगे?

  • जॉन सीना vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट मैच)
  • इयो स्काई vs रिया रिप्ली vs नेओमी (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
  • बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
  • सोलो सिकोआ vs जेकब फाटू (यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)
  • एजे स्टाइल्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
  • वायट सिक्स vs DIY vs फ्रेक्जिओम vs एंड्राडे-फीनिक्स vs स्ट्रीट प्राफिट्स vs मोटर सिटी मशीन गन्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए TLC मैच)

ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज Hulk Hogan के निधन के बाद चौंकाने वाला खुलासा, लंबे समय से लड़ रहे थे जिंदगी-मौत की जंग

First published on: Aug 01, 2025 09:43 AM

संबंधित खबरें