WWE: WWE SummerSlam 2025 के आयोजन में अब कुछ ही घंटे बच गए हैं. पहली बार समर की सबसे बड़ी पार्टी दो दिन की होने वाली है. 2 और 3 अगस्त को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलने वाला है. ट्रिपल एच द्वारा फैंस को सरप्राइज दिया जाना भी तय है. रोमन रेंस, जॉन सीना, कोडी रोड्स और सीएम पंक जैसे बड़े स्टार्स बवाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. द गेम इस बार किसी को भी निराश नहीं करना चाहेंगे.
SummerSlam 2025 के लिए WWE ने 12 मैच बुक किए हैं, जिनमें बड़े चैंपियनशिप मुकाबले भी शामिल हैं. जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. रोमन रेंस और जे उसो की टक्कर भी ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड से होगी. सीएम पंक और गुंथर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है. इवेंट में कुछ रेसलर्स की वापसी भी हो सकती है. खैर हम आपको SummerSlam 2025 के लाइव स्ट्रीमिंग और ऑफिशियल मैच कार्ड से जुड़ी जानकारी यहां पर देने वाले हैं.
SummerSlam 2025 को फैंस कब, कहां और कैसे लाइव देखेंगे?
आपको बता दें SummerSlam का यह 38वां संस्करण होगा, जिसका आयोजन ईस्ट रदरफोर्ड, न्यू जर्सी में मेटलाइफ स्टेडियम में होगा. इसमें Raw और SmackDown ब्रांड के टॉप स्टार्स हिस्सा लेंगे. यह अधिकांश इंटरनेशनल मार्केट में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाला पहला SummerSlam होगा. फैंस इसे लेकर बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं.
SummerSlam 2025 का लुत्फ उठाने के लिए भारतीय दर्शक भी तैयार हैं. भारत में अब WWE के सभी शोज का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर होता है. बता दें SummerSlam भारत में रविवार 3 अगस्त और सोमवार 4 अगस्त को देखा जा सकता है, जिसके लाइव एक्शन की शुरुआत सुबह 3.30 बजे से होगी.
Two legends. One ultimate street fight. No turning back 💥👊
— Netflix India (@NetflixIndia) August 1, 2025
Watch WWE: SummerSlam live on 3 & 4 August, 3:30AM IST pic.twitter.com/KPctMuF5qF
WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 में होने वाले मैच
- टिफनी स्ट्रेटन vs जेड कार्गिल (विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- रैंडी ऑर्टन, जेली रोल vs ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल (टैग टीम मैच)
- गुंथर vs सीएम पंक (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
- रॉक्सन परेज, राकेल रॉड्रिगेज vs शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- रोमन रेंस, जे उसो vs ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड (टैग टीम मैच)
- कैरियन क्रॉस vs सैमी ज़ेन (सिंगल्स मैच)
WWE SummerSlam 2025 नाइट-2 में होने वाले मैच
- जॉन सीना vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट मैच)
- इयो स्काई vs रिया रिप्ली vs नेओमी (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
- बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- सोलो सिकोआ vs जेकब फाटू (यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)
- एजे स्टाइल्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- वायट सिक्स vs DIY vs फ्रेक्जिओम vs एंड्राडे-फीनिक्स vs स्ट्रीट प्राफिट्स vs मोटर सिटी मशीन गन्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए TLC मैच)
The official match card for the two-night #SummerSlam PLE in August has been revealed:
— PW Chronicle (@_PWChronicle) July 26, 2025
• Saturday, August 2:
– Gunther vs. Punk
– Orton/Jelly Roll vs. McIntyre/Paul
– Reigns/Jey Uso vs. Breakker/Reed
– Stratton vs. Cargill
– Rodriguez/Perez vs. Bliss/Flair
– Zayn vs. Kross
•… pic.twitter.com/vcpJ4YG9SL
ये भी पढ़ें:-विलेन से हीरो बने John Cena, WWE SummerSlam 2025 से पहले बड़ा कदम उठाकर चौंंकाया